Begin typing your search...

ऋषभ पंत 99 रन पर हुए आउट, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

Rishabh Pant: पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और एक मुश्किल स्थिति में टीम को उबारा.

ऋषभ पंत 99 रन पर हुए आउट, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
X
Rishabh Pant
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Oct 2024 8:55 PM

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक और शानदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए. बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत ने 99 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया, जिससे वह अपने पहले टेस्ट शतक से मात्र 1 रन दूर रह गए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ऋषभ पंत की दमदार पारी

इस मैच में पंत ने कठिन परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 105 गेंदों पर 99 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 शानदार छक्के शामिल थे. पंत की इस धमाकेदार पारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि, शतक पूरा न कर पाने का अफसोस जरूर होगा, क्योंकि ये सातवीं बार है जब पंत 90 या उससे ज्यादा रन बनाने के बाद शतक नहीं बना पाए. इससे पहले भी वह टेस्ट मैचों में 97, 96, 93, 92 और 91 रन पर आउट हो चुके हैं.

12 साल बाद बना ये खास रिकॉर्ड

यह पहला मौका है जब ऋषभ पंत 99 रन पर आउट हुए हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 12 साल बाद हुआ है. इससे पहले साल 2012 में, पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इंग्लैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हुए थे. धोनी ने उस मैच में 99 रन बनाए थे और रन आउट हो गए थे. पंत के 99 रन पर आउट होने के साथ ही वह भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में इस स्कोर पर आउट हुए हैं. उनसे पहले एमएस धोनी, मुरली विजय, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली भी 99 रन पर अपना विकेट गंवा चुके हैं.

अगला लेख