Begin typing your search...

पर्थ टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानें किन्हें दिया मौका

रवि शास्त्री द्वारा चुनी गई यह प्लेइंग इलेवन अनुभव और युवा प्रतिभा का बेहतरीन मिश्रण है. उनका यह चयन न केवल भारतीय टीम के संतुलन को मजबूत बनाता है, बल्कि आगामी टेस्ट मैच में सफलता की संभावनाओं को भी बढ़ाता है. अब देखना होगा कि कप्तान और टीम प्रबंधन इस सुझाव को कितना अपनाते हैं.

पर्थ टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानें किन्हें दिया मौका
X
Ind Vs Aus BGT
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Nov 2024 11:56 AM

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेगी. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के कारण टीम के चयन में चुनौती और भी बढ़ गई है. भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस परिस्थिति में अपनी सुझाई हुई प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. शास्त्री की टीम ने ओपनिंग संयोजन से लेकर गेंदबाजी आक्रमण तक हर पहलू को ध्यान में रखा है. आइए जानते हैं उनके चयन पर विस्तार से.

रवि शास्त्री ने ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुना है. इन दोनों युवा खिलाड़ियों को शीर्ष क्रम पर मौका देने का फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है. शुभमन गिल जहां पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं, वहीं जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

मध्यक्रम: अनुभवी और फॉर्म में संघर्ष कर रहे बल्लेबाजों का मिश्रण

तीसरे नंबर पर शास्त्री ने केएल राहुल को रखा है. हालांकि, राहुल इस समय अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन शास्त्री का मानना है कि उनके अनुभव का फायदा टीम को मिल सकता है. चौथे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी गई है, जो इस स्थान पर खेलते हुए अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

पांचवें नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम का हिस्सा हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारत को मजबूत स्थिति में ला सकती है. छठे नंबर पर ध्रुव जुरैल को शामिल किया गया है, जो अपनी हालिया फॉर्म से सबका ध्यान आकर्षित कर चुके हैं.

ऑलराउंडर्स: संतुलन बनाए रखने पर जोर

शास्त्री ने दो ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया है. इनमें रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को खेलने का विकल्प रखा गया है. जडेजा जहां अपनी स्पिन और उपयोगी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं सुंदर बल्ले और गेंद दोनों से टीम में योगदान दे सकते हैं. दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर नितीश रेड्डी को मौका दिया गया है, जो तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

तेज गेंदबाजी आक्रमण: बुमराह की अगुवाई में युवा जोश

रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. जसप्रीत बुमराह इस आक्रमण की कमान संभालेंगे. उनके साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को भी जगह दी गई है. सिराज अपनी सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं, जबकि आकाश दीप को उनकी रफ्तार और स्विंग के लिए चुना गया है.


शास्त्री द्वारा चुनी गई संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल

यशस्वी जायसवाल

केएल राहुल

विराट कोहली

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

ध्रुव जुरैल

रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर

नितीश रेड्डी

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद सिराज

आकाश दीप

अगला लेख