Begin typing your search...

IND W vs NZ W: हवा में गोता लगाकर राधा यादव ने लपका कैच, Video देख आप भी हो जाएंगे दीवान

IND W vs NZ W:राधा यादव का यह प्रदर्शन महिला क्रिकेट में फील्डिंग का मानक सेट करने जैसा है. अब देखना यह होगा कि भारतीय टीम आने वाले मैचों में इस प्रदर्शन से प्रेरित होकर और भी बेहतर फील्डिंग कर पाती है या नहीं.

IND W vs NZ W: हवा में गोता लगाकर राधा यादव ने लपका कैच, Video देख आप भी हो जाएंगे दीवान
X
Radha Yadav
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 28 Oct 2024 9:14 AM

IND W vs NZ W: भारत और न्यूज़ीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चल रही वनडे सीरीज़ में भारतीय महिला टीम की फील्डिंग का प्रदर्शन मिश्रित रहा है. टीम ने कई कैच छोड़े, जिनकी वजह से विरोधी टीम को अतिरिक्त मौके मिले. हालांकि, टीम की एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया - राधा यादव. उनकी जबरदस्त फील्डिंग ने टीम के लिए एक मिसाल पेश की और खासकर उनके द्वारा लपके गए कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

राधा यादव ने पेश किया बेमिसाल फील्डिंग का नमूना

भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से इस सीरीज में कई कैच टपकाने का सिलसिला जारी रहा. वहीं, राधा यादव ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए खुद को एक बेहतरीन फील्डर साबित किया. उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन कैच लपके, जिनमें से एक कैच अपनी ही गेंद पर था. लेकिन जिस कैच ने सबका ध्यान खींचा, वो 16वें ओवर में लिया गया कैच था. मिडविकेट पर तैनात राधा यादव ने अपने दाईं ओर लंबी डाइव लगाते हुए जॉर्जिया प्लिमर का शानदार कैच लपका और भारतीय टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई.

राधा के इस अद्भुत कैच ने न सिर्फ टीम को मैच में बढ़त दिलाई, बल्कि फील्डिंग के प्रति उनके समर्पण को भी दिखाया. ऐसे समय में जब दीप्ति शर्मा समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों ने कुछ आसान कैच छोड़े, राधा का ये प्रयास टीम के लिए एक प्रेरणा बन गया. उनके इस कैच ने भारतीय फैंस को भी एक सकारात्मक लम्हा दिया, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे.

राधा का कैच बना चर्चा का विषय

राधा यादव का ये कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी फुर्ती और पकड़ की तारीफ की जा रही है. क्रिकेट फैंस का कहना है कि राधा जैसे खिलाड़ी टीम के लिए बेहद मूल्यवान हैं और उनकी फील्डिंग टीम के अन्य खिलाड़ियों को सीखने का मौका देती है. इस शानदार फील्डिंग से यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम में अब भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान पर हर समय खुद को 100 प्रतिशत देते हैं.

अगला लेख