बर्थडे पर पृथ्वी शॉ को मिल गया बड़ा तोहफा, टीम में हो गई वापसी
पृथ्वी शॉ के लिए यह बर्थडे तोहफा न केवल उनके करियर के लिए अहम है, बल्कि उनके फैंस के लिए भी बड़ी खुशी की बात है.

भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर रोमांचक मोड़ आया है. हाल ही में मुंबई क्रिकेट संघ ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की, जिसमें पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है. ये खबर पृथ्वी के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि हाल ही में उन्हें रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबलों में प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर बाहर कर दिया गया था. 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज का इस टी20 टूर्नामेंट के लिए चुना जाना उनके जन्मदिन के मौके पर एक बड़ा मौका लेकर आया है.
रणजी ट्रॉफी में साधारण प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर
पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के शुरुआती दो राउंड में खेलने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने चार पारियों में केवल 7, 12, 1 और 39* रन ही बनाए. उनकी इस साधारण फॉर्म और कथित फिटनेस और अनुशासन संबंधित कारणों से उन्हें अगले मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि, शॉ ने खुद को फिर से तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी थी, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया. इस मेहनत का फल उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की संभावित टीम में चुने जाने के रूप में मिला है.
मुंबई की संभावित टीम में बड़े नामों की वापसी
मुंबई की संभावित टीम में पृथ्वी शॉ के अलावा श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर, जो वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, अपनी फॉर्म में वापसी के लिए इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. अजिंक्य रहाणे, जो इस रणजी सीजन में अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, को भी संभावित टीम में जगह दी गई है. हालाँकि, उनकी फाइनल टीम में जगह पक्की नहीं है और यह अन्य युवाओं के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की संभावित टीम
मुंबई की संभावित टीम में पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के साथ जय बिस्टा, श्रीराज घरात, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड और हार्दिक तमोरे जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं. यह टीम संतुलित दिख रही है और आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.