Paris Paralympics: प्रवीण कुमार ने लॉन्ग जंप में जीता गोल्ड मेडल, भारत को दिलाया 26वां पदक
Paris Paralympics 2024: टोक्यो पैरालिंपिक के रजत पदक विजेता प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद -टी64 फाइनल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2.08 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता. यह जीत प्रवीण कुमार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और भारत की पैरालिंपिक टीम के लिए गर्व का क्षण है.

Paris Paralympics 2024: टोक्यो पैरालिंपिक के रजत पदक विजेता प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद -टी64 फाइनल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2.08 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता. यह जीत प्रवीण कुमार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और भारत की पैरालिंपिक टीम के लिए गर्व का क्षण है.
कौन हैं प्रवीण कुमार
उत्तर प्रदेश के नोएडा के 21 वर्षीय एथलीट प्रवीण कुमार मरिप्पन थंगावेलु के बाद पैरालंपिक हाई जंप प्रतियोगिताओं में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए है. संयुक्त राज्य अमेरिका के डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की कूद के साथ रजत जीता, जबकि उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाजोव ने 2.03 मीटर की छंलाग के साथ कास्य पदक जीता. आज हुए इस फाइनल मुकाबले में टोक्यो रजत पदक विजेता प्रवीण कुमार (T44) ने 2.08 मीटर की अपनी व्यक्तिगत सर्वेश्रेष्ठ छलांग के साथ गोल्ड मेडल जीता. इसी के साख ही प्रवीण ने क्षेत्रीय और एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया.
खबर लिखी जा रही है...