Begin typing your search...

Champions Trophy की मेजबानी को लेकर मचा बवाल, पाकिस्तान हो सकता है बाहर, ICC के इस कदम पर ले सकता है फैसला

Champions Trophy:ICC के लिए यह टूर्नामेंट बेहद अहम है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से इसे बड़ी आर्थिक सफलता मिल सकती है. हालांकि, अब यह देखना होगा कि ICC इस विवाद का समाधान कैसे करती है. क्या पाकिस्तान मेजबान बना रहेगा, या फिर टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में स्थानांतरित करना होगा? इस सवाल का जवाब फिलहाल अनिश्चित है, लेकिन आने वाले दिनों में ICC कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है.

Champions Trophy की मेजबानी को लेकर मचा बवाल, पाकिस्तान हो सकता है बाहर, ICC के इस कदम पर ले सकता है फैसला
X
India Vs Pakistan
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 13 Nov 2024 9:15 AM

क्या 2025 की ICC Champions Trophy का आयोजन पाकिस्तान में हो पाएगा? या फिर इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है? इन सवालों ने पूरे क्रिकेट जगत में एक बड़ी बहस छेड़ दी है. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया है, जबकि पाकिस्तान अपने देश में इस टूर्नामेंट का आयोजन करने की ठान चुका है. ICC के सामने अब यह चुनौती है कि वह इन दोनों देशों के बीच समाधान निकालकर टूर्नामेंट को सही तरीके से आयोजित कर सके.

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया है कि अगर उससे मेजबानी छीनी गई, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. PCB ने आईसीसी को लिखे खत में पूछा है कि भारत पाकिस्तान में खेलने से क्यों कतरा रहा है, और साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि पाकिस्तान के बिना इस टूर्नामेंट को आयोजित करना आसान नहीं होगा.

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब PCB ने ICC के सामने एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा, जिसमें भारत के मैच केवल लाहौर में कराने की बात कही गई, ताकि सुरक्षा का कोई मसला न रहे. लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) इस पर भी सहमत नहीं हुआ. अब ICC को कोई निर्णय लेना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करना भी जरूरी है, जो नियम के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले जारी होना चाहिए.

सूत्रों के अनुसार, ICC अब तक इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयास में बाकी टीमों से भी बातचीत कर रही है, ताकि सभी टीमों के लिए यह आयोजन सहज और सुरक्षित रहे. एक और विकल्प यह है कि ICC पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका या किसी अन्य देश में आयोजित करने का फैसला ले सकती है, जहां दोनों टीमों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

अगला लेख