Begin typing your search...

'एशिया के ब्रैडमैन जहीर अब्बास ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर जताई चिंता, खिलाड़ियों को दी ये बड़ी सलाह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और "एशिया के ब्रैडमैन" कहे जाने वाले जहीर अब्बास ने क्रिकेट के नए प्रारूपों के बीच टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जताई है.

एशिया के ब्रैडमैन जहीर अब्बास ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर जताई चिंता, खिलाड़ियों को दी ये बड़ी सलाह
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 30 Sept 2024 9:50 PM IST

Pakistan great Zaheer Abbas: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और "एशिया के ब्रैडमैन" कहे जाने वाले जहीर अब्बास ने क्रिकेट के नए प्रारूपों के बीच टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि नए फॉर्मेट और पैसे के खेल में आने से क्रिकेट की शैली बदल गई है, लेकिन असली क्रिकेट टेस्ट मैच ही है. अब्बास ने खिलाड़ियों को बेसिक्स पर ध्यान देने की सलाह दी.

टेस्ट क्रिकेट का महत्व

जहीर अब्बास ने कहा, "खिलाड़ियों को यह याद रखना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है. यहीं से पता चलता है कि कौन अच्छा खिलाड़ी है. अगर आपके पास क्रिकेट के बेसिक्स मजबूत हैं, तो आप किसी भी फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं." उन्होंने खिलाड़ियों को आधुनिक क्रिकेट के साथ तालमेल बैठाने की सलाह दी, लेकिन उन्हें बेसिक्स से दूर न होने की चेतावनी दी. अब्बास ने यहां क्रिकेट प्रीडिक्टा कांक्लेव के दौरान यह बात कही थी. आइए जानते हैं जहीर अब्बास ने इस दौरान खिलाड़ियों को क्या-क्या सलाह दी थी.

पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति पर चिंता

अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट्स में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि क्रिकेट की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अच्छा खेलने से खेल की समग्र मौद्रिक सेहत भी सुधरेगी.

बदलते क्रिकेट में बेसिक्स की अहमियत

मशहूर क्रिकेटर मुदस्सर नजर ने भी इस सम्मेलन में अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नए प्रकार के क्रिकेट के लिए तैयार करना जरूरी है, लेकिन बेसिक्स की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. मुदस्सर ने कहा, "खिलाड़ियों को उनके खेल के बेसिक्स सिखाने से ही वे सफल हो सकते हैं."

बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि

जहीर अब्बास ने अपने सबसे अच्छे दोस्त, स्वर्गीय बिशन सिंह बेदी को भी श्रद्धांजलि दी और उनके साथ अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते मजबूत बनाए रखने में खेल का अहम योगदान हो सकता है. इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कोच डेव व्हाटमोर, जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेटर तस्मीन ग्रेंजर और यूएई महिला टीम की पूर्व कप्तान चारवी भट्ट ने भी हिस्सा लिया था.

अगला लेख