Begin typing your search...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा, बाबर आजम को A कैटेगरी में मिली जगह

Pakistan Cricket Board : इस नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्रणाली से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को एक स्थिर और स्पष्ट स्ट्रक्चर प्रदान किया है, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने में मदद मिलेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा, बाबर आजम को A कैटेगरी में मिली जगह
X
Babar Aza,
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 27 Oct 2024 1:29 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को टॉप कैटेगरी यानी 'ए' कैटेगरी में शामिल किया गया है. हालांकि, पिछले साल ए कैटेगरी में शामिल तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को इस बार बी कैटेगरी में डिमोट किया गया है. इसी कैटेगरी में टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद और तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी शामिल किया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पिछले साल खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच तीन साल के लिए जिस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्ट्रक्चर पर सहमति बनी थी, उसके आधार पर इस बार के अनुबंध तय किए गए हैं. यह अनुबंध एक जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक के लिए लागू होगा. PCB ने कुल चार कैटेगरी बनाई हैं, जिसमें कुल मिलाकर 25 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

किस खिलाड़ी को किस कैटेगरी में मिली जगह

इस साल की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची में ए कैटेगरी में सिर्फ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं. वहीं, बी कैटेगरी में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और शान मसूद जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. सी कैटेगरी में 9 खिलाड़ियों को रखा गया है, जिनमें अबदुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, नोमान अली, हारिस राउफ, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान का नाम शामिल है.

इसके अलावा, PCB ने उभरते हुए खिलाड़ियों को भी केंद्रीय अनुबंध की सूची में जगह देकर एक अहम कदम उठाया है. इस प्रयास के तहत, युवा खिलाड़ियों को 'डी' कैटेगरी में रखा गया है. इनमें खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल हैं.

अगला लेख