Begin typing your search...

फूट-फूट कर रोने लगीं पाकिस्तान की कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी दर्दनाक हार

Fatima Sana : मैदान पर खड़े होकर फातिमा सना ने बहुत कोशिश की कि वह अपने आंसुओं को रोक सकें, लेकिन उनके दिल में जो दर्द था, उसने उन्हें यह मौका नहीं दिया. वह बार-बार अपने आंसुओं को पोंछने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन उनकी आंखों से लगातार आंसू बहते ही जा रहे थे.

फूट-फूट कर रोने लगीं पाकिस्तान की कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी दर्दनाक हार
X
Fatima Sana
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 15 Oct 2024 12:00 PM

Fatima Sana : पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया मैच सिर्फ एक खेल नहीं था, बल्कि उनके जीवन का एक बेहद कठिन और भावुक पल था. मैच के दौरान उनकी आँखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. यह आंसू किसी साधारण हार का परिणाम नहीं थे, बल्कि उनके सीने में पिता को खोने का दर्द था, जिसे वह सहन नहीं कर पा रही थीं.

पिता के निधन के बाद मैदान पर वापसी

फातिमा सना का हालिया अनुभव उनके लिए बेहद कष्टदायक था. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. इस दुखद घटना के कारण फातिमा पिछले मुकाबले में भी नहीं खेल पाईं थी, क्योंकि उन्हें अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ा था. बावजूद इसके, अपने देश के लिए खेलते रहने का साहस उन्होंने दिखाया और अपने पिता के निधन के कुछ ही दिन बाद वह फिर से मैदान पर लौटीं.

भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जब राष्ट्रगान बजाया गया, उस वक्त फातिमा सना अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाईं. राष्ट्रगान की धुन सुनते ही उनकी आँखों से आंसू बहने लगे और वह फूट-फूटकर रोने लगीं. ये आंसू उनके दिल में बसी देशभक्ति और पिता की यादों का मिश्रण थे. पिता के निधन के तुरंत बाद भी देश के लिए मैदान पर उतरना, अपने आप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे फातिमा सना ने निभाया, लेकिन वह अपनी भावनाओं को दबा नहीं पाईं.


वायरल हुआ वीडियो

इस भावुक क्षण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दुबई के स्टेडियम में खेलते समय फातिमा सना के इस पल को कैमरे में कैद किया गया, जहां वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. यह वीडियो देखकर हर कोई उनकी हिम्मत और मजबूती की सराहना कर रहा है. पाकिस्तान की कप्तान के इस भावुक पल ने उनके प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों को भी छू लिया है.

अगला लेख