Begin typing your search...

PAK vs ZIM ODI: सैम अय्यूब के तूफानी शतक ने दिलाई पाकिस्तान को 10 विकेट से धमाकेदार जीत

PAK vs ZIM ODI: सैम अय्यूब ने अपने आक्रामक अंदाज और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से पाकिस्तान की टीम को बड़ी जीत दिलाई. उनका यह शतक न केवल टीम की जीत का आधार बना बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक उम्मीद भी जगाई.

PAK vs ZIM ODI: सैम अय्यूब के तूफानी शतक ने दिलाई पाकिस्तान को 10 विकेट से धमाकेदार जीत
X
Sam Ayub
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 26 Nov 2024 7:33 PM

PAK vs ZIM ODI: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे सैम अय्यूब, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया.

सैम अय्यूब का धमाकेदार शतक

पहले वनडे में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान ने बुलावायो में खेले गए दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी की. सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब ने केवल 53 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और छक्कों की बरसात की और नाबाद 113 रन बनाए. यह सैम अय्यूब का वनडे क्रिकेट में पहला शतक था, जिसे उन्होंने बेहद आक्रामक अंदाज में पूरा किया.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले सैम उस समय शतक से चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की. उनकी आतिशी पारी ने पाकिस्तान को 18.2 ओवर में ही जीत दिला दी.

सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर पहुंचे सैम अय्यूब

सैम अय्यूब ने 53 गेंदों में शतक लगाकर पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया. उनसे तेज शतक का रिकॉर्ड केवल शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों और भारत के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था.

यह 19 सालों में पाकिस्तान का सबसे तेज वनडे शतक है. सैम ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह भविष्य में पाकिस्तान की बल्लेबाजी का एक अहम हिस्सा बन सकते हैं.

पाकिस्तान की धमाकेदार जीत

सैम अय्यूब और उनके साथी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले 8 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 50 रनों तक पहुंचा दिया. सैम ने महज 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 42 रन केवल बाउंड्री से आए.

पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में 100 रन बना लिए थे, और फिर 18.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. अब्दुल्लाह शफीक ने नाबाद 32 रन बनाए और सैम के साथ एक मजबूत साझेदारी निभाई.

सीरीज 1-1 से बराबर

दूसरे वनडे में जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. अब निर्णायक मुकाबला 28 नवंबर को बुलावायो में खेला जाएगा. इस जीत ने पाकिस्तान को आत्मविश्वास से भर दिया है, और तीसरे वनडे में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.

अगला लेख