PAK vs NZ: कराची में बाबर-रिजवान की फौज पर न्यूजीलैंड का दबदबा, पाकिस्तान को मिली करारी हार
PAK vs NZ: 19 फरवरी, बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद खराब रही. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से करारी शिकस्त दी.
PAK vs NZ: 19 फरवरी, बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद खराब रही. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से करारी शिकस्त दी.
न्यूजीलैंड का कैसा रहा प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए. विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार शतक लगाया, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने भी हाफ सेंचुरी जमाई. वहीं, पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हरिश रउफ को 2-2, जबकि अबरार अहमद को 1 विकेट मिला.
टॉम लैथम और विल यंग के शानदार शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 320 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी सुस्त और कमजोर बल्लेबाजी के कारण सिर्फ 260 रन पर सिमट गई और 60 रन से मैच हार गई. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची में करोड़ों रुपये खर्च कर नेशनल स्टेडियम को नया रूप दिया था.
पाक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम नए चमचमाते स्टेडियम में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, लेकिन 8 घंटे के इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. शुरुआती 10 ओवरों को छोड़कर पाकिस्तान पूरे मैच में न्यूजीलैंड से पिछड़ा नजर आया. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 9वें ओवर तक ही डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन को पवेलियन भेज दिया था, जबकि डेरिल मिचेल भी जल्द ही आउट हो गए और स्कोर 73 रन पर 3 विकेट हो गया. इसके बाद विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार साझेदारी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी हो गए. यंग ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और लैथम के साथ 118 रन जोड़े.
लैथम ने जड़ा शतक
यंग के आउट होने के बाद लैथम ने ग्लेन फिलिप्स के साथ 125 रनों की तेज साझेदारी कर न्यूजीलैंड को 300 के पार पहुंचाया. लैथम ने सिर्फ 95 गेंदों में अपने करियर का 8वां शतक पूरा किया, जबकि फिलिप्स ने 39 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेली. लैथम 104 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद लौटे.





