Begin typing your search...

भारत-पाक के संबंध मियां-बीवी जैसे, खिलाड़ी मैकडॉनल्ड्स और KFC वाले... पूर्व क्रिकेटरों ने ऐसा क्यों कहा?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है. पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच है. वहीं, 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान का सामना भारतीय टीम से होगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. उसके पहले, पूर्व खिलाड़ियों ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मजेदार बयान दिए हैं. ये खिलाड़ी हैं- युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी. आइए, जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा...

भारत-पाक के संबंध मियां-बीवी जैसे, खिलाड़ी मैकडॉनल्ड्स और KFC वाले... पूर्व क्रिकेटरों ने ऐसा क्यों कहा?
X
( Image Source:  ANI )

Champions Trophy 2025 India Pakistan Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 19 फरवरी से शुरुआत हो गई है. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. दुबई में 23 फरवरी को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा. इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है.

युवराज सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध मियां बीवी जैसे हैं. सुबह झगड़ते हैं और शाम को साथ में खाना खाते हैं. वहीं, शाहिद अफरीदी ने दोनों टीमों के बीच मैच में आक्रामकता की कमी पर कहा कि आज कल के खिलाड़ी मैकडॉनल्ड्स और केएफसी वाले हैं.

हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो रहा है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आमने-सामने होंगी. हाल ही में गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भारत-पाक मैच को लेकर अपनी राय रखी.

'हमारे पास बहुत अच्छी टीम है'

शरीफ ने कहा कि हमारे पास बहुत अच्छी टीम है. उन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब असली चुनौती न केवल चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि दुबई में होने वाले आगामी मैच में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश उनके पीछे खड़ा है.

8 साल बाद हो रहा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है. पिछली बार 2017 में इंग्लैंड में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीता था. इस तरह पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है.

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी अफगानिस्तान की टीम

भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं. उनके अलावा, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम इस ग्रुप में हैं. वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम है. अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रही है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख