Begin typing your search...

PAK Vs NZ: कराची में जमकर चला यंग-लैथम का बल्ला, CT में पांचवीं बार किया यह कारनामा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज धमाकेदार आगाज हुआ. पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है, जिसमें कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉम लैथम और विल यंग ने शानदार शतक लगाया, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने भी अर्धशतक बनाया. यंग और लैथम ने अपनी पारी के दौरान इतिहास रच दिया.

PAK Vs NZ: कराची में जमकर चला यंग-लैथम का बल्ला, CT में पांचवीं बार किया यह कारनामा
X

Champions Trophy 2025 Pak Vs NZ Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की आज से शुरुआत हो गई है. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए. विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार शतक लगाया, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने भी हाफ सेंचुरी जमाई. वहीं, पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हरिश रउफ को 2-2, जबकि अबरार अहमद को 1 विकेट मिला.

टॉम लैथम और विल यंग का बल्ला पहले मैच में जमकर चला. दोनों ने शतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को 300 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. यंग ने 107, जबकि लैथम ने नाबाद 118 रन बनाए. इसके साथ ही दोनों ने इतिहास रच दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवीं बार एक पारी में दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवीं बार एक पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. पहली बार यह कारनामा 2002 में कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने किया था. गांगुली 117 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि सहवाग 126 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी बार यह कारनामा 2006 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के ही खिलाफ वेस्टइंडीज ने किया. उस मैच में क्रिस गेल 101 रन बनाकर आउट हुए, जबकि, ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 112 रन बनाए.

एक पारी में दो बल्लेबाजों के शतक लगाने का कारनामा तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2009 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ किया. शेन वाटसन 136 और रिकी पोटिंग 111 रन बनाकर नाबाद रहे. चौथी बार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में यह कारनामा किया. उस मैच में शाकिब अल हसन ने 114 रन बनाए, जबकि महमुदुल्लाह 102 रन बनाकर नाबाद रहे.

ग्लेन फिलिप्स ने लगाया अर्धशतक

ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. उनके अलावा, डेवोन कॉनवे ने 10, केन विलियम्सन ने 1 और डेरिल मिचेल ने 10 रन बनाए.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख