Begin typing your search...

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने चीन को किया सपोर्ट

भारत के खिलाफ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में पाकिस्‍तान के खिलाड़ी चीनी झंडा लेकर स्टेडियम पहुंचे।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने चीन को किया सपोर्ट
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Sept 2024 6:48 PM

पाकिस्तान कभी भारत का हिस्सा हुआ करता था लेकिन मौजूदा समय में जलन और दुश्मनी की भावना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के खिलाफ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में उसके खिलाड़ी चीनी झंडा लेकर स्टेडियम पहुंचे। वे चीनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे और यह बात किसी भी भारतीय फैन को पसंद नहीं आ रही है। लोग इस बात को लेकर गुस्सा हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। बता दें, यह मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में मोकी हॉकी प्रशिक्षण बेस में खेला जा रहा था।

चीन से ही हारा था पाकिस्‍तान

रोचक बात यह है कि इसी चीन ने पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। सेमीफाइनल में हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी उसी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं जिसने उन्हें खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया था। यह अपने आप में हैरान करने वाली बात है। इस बीच पाकिस्तान ने एथनिक पार्क में मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में कोरिया को 5-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।

पाकिस्‍तान को मिला कांस्‍य

मेजबान चीन के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली निराशा के बाद पाकिस्तान के लिए यह जीत एक मजबूत अंत थी। कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में पाकिस्तान के सुफियान खान (38 मिनट, 49 मिनट), हन्नान शाहिद (39, 54 मिनट) और रूमन (45 मिनट) ने गोल किए, जबकि कोरिया के जंगजुन ली (16 मिनट) और जिहुन यांग (40 मिनट) गोल करने में सफल रहे।

खराब शुरुआत के बाद की शानदार वापसी

खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए नियंत्रण हासिल कर जीत दर्ज की। कोरिया ने 16वें मिनट में जंगजुन ली के जरिए गोल करके पहला गोल किया जिन्होंने पाकिस्तान के हन्नान शाहिद की डिफेंसिव चूक का फायदा उठाया। ली ने सर्कल के शीर्ष पर एक शक्तिशाली रन बनाया और पाकिस्तानी गोलकीपर इश्तियाक अब्दुल्ला खान को छकाते हुए गेंद को उछाला। इससे कोरिया ने शुरुआती 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी करते हुए गोलों की बरसात कर दी।

अगला लेख