मिट्टी में मिला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का इकलौता टेस्ट मुकाबला, एक गेंद क्या, टॉस के लिए भी तरस गए अफगानी खिलाड़ी
Afghanistan vs New Zealand: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला एकमात्र टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. बिना एक भी गेम फेक या मुकाबला रद्द हुआहै.

Afghanistan vs New Zealand: ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच शुक्रवार को लगातार पाँच दिनों तक हुई बारिश के कारण रद्द हो गया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह आठवाँ मौका है जब कोई मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हुआ है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी टॉस तक के लिए भी तरस गए. शुरुआती 2 दिन पिच गीली होने की वजह से मैच नहीं हो सका, जबकि आखिरी के 3 दिन में बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "ग्रेटर नोएडा में अभी भी बारिश हो रही है और लगातार बारिश के कारण, मैच अधिकारियों ने अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन को भी रद्द कर दिया है."
इससे पहले भी रद्द हुए हैं मुकाबले
इससे पहले दिसंबर 1998 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच डुनेडिन में बारिश की वजह से रद्द हुआ था. उस दौरान भी एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी. दिलचस्प बात यह है कि 1970 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न टेस्ट रद्द होने से ही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. उस प्रतियोगिता में दोनों टीमों ने मौसम ठीक होने के बाद मूल रूप से निर्धारित पांचवें दिन 40 ओवर का मैच खेलने का फैसला किया और बाद में इसे आधिकारिक तौर पर पहला वनडे मैच माना गया.
यह आठवां ऐसा मामला है जब टेस्ट मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. इस टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साह था. खेल के 150 साल से भी पुराने प्रारूप के इतिहास में यह अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच था.
इसलिए किया था ग्रेटर नोएडा स्टेडियम का चुनाव
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैनेजर मेंहजुद्दीन रज ने संवाददाताओं से कहा, "बीसीसीआई ने हमें तीन स्थानों - कानपुर, बेंगलुरु और यहां की पेशकश की थी. हमने ग्रेटर नोएडा में खेलना चुना क्योंकि यह व्यवस्था के लिहाज से सबसे सुविधाजनक था. यह दिल्ली हवाई अड्डे से दो घंटे की ड्राइव पर था. "
कुछ ओवरों का खेल संभव हो सकता था, खासकर शुरुआती दिन, लेकिन पिच गीली होने की वजह से शुरुआत के 2 दिन मैच शुरू ही नहीं हो सका. अब इसमें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दोस्त है या फिर किसी और का? यह सवाल बना हुआ है. स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के पास उचित ग्राउंड कवर भी नहीं है.
श्रीलंका से भिड़ेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड अब श्रीलंका का दौरा करेगा, जबकि अफगानिस्तान यूएई जाएगा, जहां वह शारजाह में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा, जहां न तो बारिश और न ही जल निकासी की सुविधा कोई समस्या होगी.