पेरिस ओलंपिक: गोल्ड जीतने वाली प्लेयर पर पुरुष खिलाड़ियों का जुल्म
स्टार बैडमिंटन प्लेयर एन से-यंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता था लेकिन अब स उथ कोरिया की मीडिया ने खुलासा किया है कि उन पर सीनियर खिलाड़ियों ने खूब जुल्म ढाए।

अगर कोई खिलाड़ी ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करे तो उसे फैंस सिर-आंखों पर बैठा लेते हैं। उस पर इनाम की बरसात होने लग जाती है। उसकी टीम के खिलाड़ी उसे बधाई देते हैं लेकिन साउथ कोरिया की स्टार बैडमिंटन प्लेयर एन से-यंग के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपको बिल्कुल यकीन नहीं होगा।
सीनियर खिलाड़ियों ने ढाए जुल्म
स्टार बैडमिंटन प्लेयर एन से-यंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता था लेकिन अब साउथ कोरिया की मीडिया ने खुलासा किया है कि इस खिलाड़ी पर उसके सीनियर खिलाड़ियों ने जमकर जुल्म ढाए। एन से-यंग से गाली-गलौज ही नहीं बल्कि उन्हें पीटा भी गया। यहां तक कि उनसे पुरुष खिलाड़ियों के अंडरगारमेंट्स तक धुलवाए गए।
एन से-यंग के साथ लंबे समय से हो रहा है जुल्म
साउथ कोरिया की संसद की जांच में खुलासा हुआ कि बैडमिंटन नेशनल टीम ने उन पर बेइंतहा जुल्म किए और ये सब लंबे समय से हो रहा था। जांच में दावा किया गया कि इस खिलाड़ी से सभी सीनियर खिलाड़ी और कोच अपने कपड़े धुलवाते थे। एन से-यंग को उनके अंडरगारमेंट्स तक धोने पड़ते थे। एन से-यंग ने इसकी शिकायत भी की लेकिन साउथ कोरियाई बैडमिंटन एसोसिएशन ने इस मामले में कोई कार्रवाई तक नहीं की।
एन से-यंग ने लगाए थे गंभीर आरोप
एन से-यंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि कैसे पिछले 7 सालों से उन पर उनकी ही टीम के सदस्य जुल्म कर रहे थे! उन्होंने कोरिया बैडमिंटन एसोसिएशन की जमकर आलोचना की थी! एन से-यंग के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ही इस मामले की जांच शुरू हुई और अब दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
एन से-यंग का करियर
एन से-यंग साउथ कोरिया की युवा बैडमिंटन प्लेयर हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया था। यह उनका पहला ओलंपिक मेडल भी है1 इसके अलावा एन से-यंग ने एशियन गेम्स में 2 गोल्ड मेडल भी जीते हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप, उबेर कप में भी एन से-यंग गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं।