NZ vs ENG: फील्ड पर लौटते ही छा गए केन विलियमसन, शतक से चूके फिर भी जीता दिल
Kane Williamson : इंजरी से पहले विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3 शतक जड़े थे. उनकी इस पारी ने दर्शा दिया कि घरेलू मैदान पर उनका शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी है. उनकी तकनीक और धैर्य ने क्रिकेट प्रेमियों को फिर से प्रभावित किया.

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें विश्व क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. इंजरी से वापसी करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि, शतक से चूकने का अफसोस जरूर रहा, लेकिन उनके प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया.
इंजरी के बाद की जोरदार वापसी
केन विलियमसन लगभग दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके चलते वे भारत के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल सके. लंबे रिहैब के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपनी वापसी करते हुए उन्होंने दिखा दिया कि उनका कौशल और धैर्य अब भी बेदाग है. उनकी बल्लेबाजी देखकर लगा ही नहीं कि वे इतने लंबे समय तक फील्ड से दूर थे.
93 रन पर खत्म हुई पारी, शतक से चूके
अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले केन विलियमसन ने इस इनिंग में 93 रन बनाए. उन्हें इंग्लैंड के गेंदबाज अटकिंसन ने आउट किया, जिससे वे अपने 33वें टेस्ट शतक से मात्र 7 रन दूर रह गए. हालांकि, शतक न बना पाने का मलाल जरूर होगा, लेकिन उनकी इस पारी ने दिखाया कि उनका आत्मविश्वास और फॉर्म अब भी बरकरार है.
फैंस ने सराहा विलियमसन का जज्बा
शतक से चूकने के बावजूद विलियमसन का यह प्रदर्शन क्रिकेट फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं था. दर्शकों को यह देखकर खुशी हुई कि चोट के बाद भी उनकी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं आई. इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी पारी ने यह संदेश दिया कि वे आने वाले मैचों में और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.