Begin typing your search...

दुबला-पतला शरीर, तीन साल तक सिर्फ खाई मैगी, नीता अंबानी ने सुनाई हार्दिक-क्रुणाल पांड्या की कहानी

नीता अंबानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एनुअल इंडिया कांफ्रेंस का हिस्सा बनीं. इस इवेंट में वह ट्रडिशनल लुक में नजर आईं. इस दौरान नीता अंबानी ने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स से जुड़े कुछ खुलासे किए. जहां रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर ने बताया कि कैसे उन्होंने हार्दिक से लेकर जसप्रीत बुमराह जैसा बेहतरीन टैलेंट ढूंढा.

दुबला-पतला शरीर, तीन साल तक सिर्फ खाई मैगी, नीता अंबानी ने सुनाई हार्दिक-क्रुणाल पांड्या की कहानी
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Feb 2025 1:37 PM IST

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर नीता अंबानी हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एनुअल इंडिया कांफ्रेंस में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी क्रिकेट टीम से जुड़े कई खुलासे किए. यह बात हम सभी जानते हैं कि मुंबई इंडियन्स आईपीएल की दुरंधर टीम में से एक है, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

इस इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने यह भी बताया कि उन्होंने हार्दिक और जसप्रीत जैसे क्रिकेटर्स को क्यों चुना? नीता अंबानी ने कहा कि आईपीएल में सभी टीम को फिक्स्ड बजट दिया जाता है. इसलिए हर टीम एक फिक्स्ड अमाउंट ही खर्च कर सकती है. ऐसे में उन्हें टैलेंट को सामने लाने के लिए नए तरीके ढूंढने पड़े.

स्काउट्स ने ढूंढा टैलेंट

नीता अंबानी ने बताया कि नए टैलेंट को खोजने के लिए वह हर रणजी ट्रॉफी मैच में जाती थीं. इसके अलावा, नीता अंबानी अपने स्काउट्स के साथ डोमैस्टिक क्रिकेट भी देखने जाती थीं. ऐसे में एक दिन उनके स्काउट्स दो यंग दुबले-पतले लड़कों को कैंप लेकर आए.

तीन साल तक सिर्फ खाई मैगी

नीता अंबानी ने उन दोनों लड़कों से बात की और उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से उन्होंने मैगी, नूडल्स के अलावा कुछ नहीं खाया है, क्योंकि उनके पास पैसों की कमी थी. इसके आगे नीता अंबानी ने बताया कि उन्होंने उन दोनों लड़कों में वह जुनून और भूख देखी थी, जिससे वह कुछ बड़ा कर सकते थे. ये दोनों भाई कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या थे. यह बात साल 2015 की है, जब नीता अंबानी ने ऑक्शन में हार्दिक पांड्या को 8 लाख रुपये में खरीदा था. आज उनके हुनर का आलम यह है कि आज वह महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं.

बताई जसप्रीत बुमराह की कहानी

इसके बाद नीता अंबानी ने बताया कि उनके स्काउट्स ने एक ऐसे यंग खिलाड़ी को चुना, जिसकी बॉडी लैंग्वेज अजीब थी. यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह थे और आज उन्होंने अपने खेल के दम पर इतिहास रच दिया है.

अगला लेख