Begin typing your search...

निकोलस पूरन CPL में विपक्षी टीम के लिए बने काल, कैच छूटा तो उड़ा-उड़ा दे मारे 7 छक्के, Video

Nicholas Pooran: निकोलस पूरन की इस पारी ने साबित कर दिया कि अगर उन्हें जीवनदान मिलता है, तो वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं. उनके द्वारा लगाए गए 7 छक्कों ने न सिर्फ मैच का रुख बदला बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया.

निकोलस पूरन CPL में विपक्षी टीम के लिए बने काल, कैच छूटा तो उड़ा-उड़ा दे मारे 7 छक्के, Video
X
Nicholas Pooran
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Sept 2024 12:14 PM

Nicholas Pooran: निकोलस पूरन का नाम आज क्रिकेट जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वे अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, और जब ऐसा खिलाड़ी मैदान पर होता है, तो गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ना स्वाभाविक है. ऐसा ही नजारा CPL 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में देखने को मिला, जहां त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए पूरन ने विपक्षी टीम सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं.

22 सितंबर की शाम खेले गए इस मैच में निकोलस पूरन ने फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से विजय दिलाई. उनकी इस विस्फोटक पारी में 13 बाउंड्री शामिल थीं, जिसमें 7 शानदार छक्के और 6 चौके थे. सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पूरन की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

कैच छूटने पर पूरन ने कर दी गेंदबाजो की कुटाई

पूरन की इस धमाकेदार पारी का एक खास पहलू यह रहा कि विपक्षी टीम के फील्डरों ने उनके 4 कैच छोड़े. इसका पूरन ने भरपूर फायदा उठाया और विपक्षी टीम को मैदान के हर कोने में गेंद भेजकर दंडित किया. पहला कैच विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा से छूटा. इसके बाद 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक और कैच छूटा, जब दो फील्डरों के बीच तालमेल की कमी दिखी. पूरन का तीसरा कैच 12वें ओवर की चौथी गेंद पर और चौथा 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर छूटा. इन चार जीवनदानों का पूरा फायदा उठाते हुए पूरन ने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली.

216 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

पूरन ने इस पारी में 216 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी ने विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और मैदान के चारों ओर बड़े शॉट्स लगाए. उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद सेंट किट्स के गेंदबाज निःसंदेह खुद को दोषी मान रहे होंगे क्योंकि उन्होंने कैच छोड़ने की कीमत बहुत भारी चुकाई.

CPL 2024 में पूरन का जलवा

CPL 2024 में यह निकोलस पूरन का दूसरा अर्धशतक था, और यह दूसरी बार है जब वे शतक के करीब नाबाद रहे. इससे पहले उन्होंने 97 रन की पारी खेलते हुए पहला अर्धशतक जड़ा था. अभी तक इस सीजन में पूरन ने 7 मैचों में 275 रन बना लिए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 176 से भी ऊपर है, जो उनकी शानदार फॉर्म का प्रमाण है.

त्रिनबागो नाइट राइडर्स की 5वीं जीत

पूरन की इस विस्फोटक पारी की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से हराया. यह त्रिनबागो की 7 मैचों में 5वीं जीत थी, जबकि सेंट किट्स की यह 10 मैचों में 9वीं हार रही. इस जीत से त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाया.

अगला लेख