Begin typing your search...

107 रन बनाने में न्यूजीलैंड का होने वाला है बंटाधार, स्पिनर्स से डर गए हैं कीवी

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए, इस मैच में मानसिक दबाव का भी बड़ा योगदान होगा. पिच की स्थिति, स्पिनरों का प्रकोप और 107 रन की जरूरत है.

107 रन बनाने में न्यूजीलैंड का होने वाला है बंटाधार, स्पिनर्स से डर गए हैं कीवी
X
nd Vs NZ
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Oct 2024 9:31 PM

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम भारत में केवल 107 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है, लेकिन यह छोटा सा स्कोर भी उनके लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. भारत की स्पिन-भरी पिच और घरेलू हालात न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. स्पिनरों के सामने कमजोर पड़ने की उनकी आशंका ने टीम के लिए एक चिंता का माहौल बना दिया है.

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाए, जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों विलियम ओरूरके और मैट हेनरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, दोनों ने मिलकर छह विकेट चटकाए. हालांकि, इस छोटे से लक्ष्य के बावजूद कीवी टीम जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है.

ओरूरके ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "107 का लक्ष्य आसान दिखता है, लेकिन भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ यह कतई आसान नहीं होगा." उन्होंने माना कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरना होगा, क्योंकि यह मुकाबला जितना दिख रहा है, उससे कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय स्पिनर्स की फिरकी का सामना करना होगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को उछाल और गति दोनों मिल रही हैं, जिससे यह मैच और भी कठिन हो सकता है. न्यूजीलैंड की टीम को इस बात का डर है कि अगर स्पिनरों का सामना करते हुए उनकी विकेट जल्दी गिरने लगीं, तो लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.

ओरूरके ने आगे कहा, "हमें उम्मीद है कि मौसम साफ रहेगा और हमें यह असाधारण जीत हासिल करने का मौका मिलेगा." हालांकि, कीवी टीम को अब तक भारत में खेलने का अच्छा अनुभव रहा है, लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का प्रभाव उनके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बन सकता है.

अगला लेख