Begin typing your search...

कौन है भारत का नया अश्विन? वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

मुंबई के युवा गेंदबाज हिमांशु सिंह को भारत का नया अश्विन कहा जा रहा है क्योंकि उनका बॉलिंग एक्शन बिल्कुल आर अश्विन की तरह ही है.

कौन है भारत का नया अश्विन? वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 10 Sept 2024 9:46 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम से दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को उनकी शानदार गेंदबाजी और जबरदस्त क्रिकेटिंग ब्रेन के लिए जाना जाता है. उनका एक्शन भी खासा अलग है जिसके चलते बल्लेबाज उनको आसानी से पढ़ नहीं पाते हैं. लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे आर अश्विन अब अपने करियर के आखिरी दौर में हैं. ऐसे में एक ऐसा गेंदबाज सामने आया है जिसे नया अश्विन कहा जा रहा है. इस गेंदबाज और उसके एक्शन को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर इतना हूबहू एक्शन कैसे हो सकता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और अब इस गेंदबाज को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है.

दरअसल, 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया है. यह कैंप 13 से 18 सितंबर तक चलेगा. इसी कैंप के लिए भारतीय टीम ने इस नए स्पिनर को बुलाया है. मुंबई के युवा स्पिनर हिमांशु सिंह को इस कैंप में बॉलिंग करने के लिए बुलाया गया है ताकि वह भारतीय टीम के बल्लेबाजों की प्रैक्टिस करवा सकें. उनका एक्शन एकदम अश्विन जैसा होने की वजह से वह इस कैंप में पहुंचने से पहले ही चर्चा में आ गए हैं.

This is Off Spinner - Himanshu Singh from Mumbai.

He picked up 35 wickets so far in 7 matches of 2023/24 U23 Col CK Nayudu Trophy with 4 fifers.#IPL2024 #CricketTwitter pic.twitter.com/d9EAqyGn4T

— Indian Domestic Cricket Forum - IDCF (@IDCForum) March 2, 2024

क्या है प्लान?

रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांश सिंह ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है. यही वजह है कि 6 फुट और 4 इंच लंबे हिमांशु पर नजर रखी जा रही है और अब उन्हें इस कैंप में भी मौका दिया जा रहा है. ऐसे में न सिर्फ हिमांशु को अपना खेल निखारने में मदद मिलेगी बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम भी अच्छे से प्रैक्टिस कर सकेगी और बांग्लादेशी स्पिनर्स का सामना करने के लिए अच्छी तैयारी भी कर सकेगी.

हाल ही में थिमपिया मेमोरियल टूर्नामेंट में हिमांशु सिंह ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए मुंबई की ओर से 74 रन देकर 7 विकेट लिए थे. इसी के बाद वह अजित अगरकर की नजर में आ गए. उनका बॉलिंग एक्शन एकदम आर अश्विन जैसा होने की वजह से वह काफी रोचक भी लगते हैं.

यह भी बता दें कि हिमांशु को अभी तक सीनियर टीम में खेलने का मौका तो नहीं मिला है लेकिन वह मुंबई की अंडर 16 और अंडर 23 टीम की ओर से खेल चुके हैं. वह बीसीसीआई के इमर्जिंग प्लेयर कैंप में भी कई बार शामिल हो चुके हैं.

अगला लेख