हार्दिक पांड्या समेत इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है मुंबई, भज्जी ने बता दिए सारे नाम
हरभजन सिंह का मानना है कि मुंबई इंडियंस का यह रिटेन रणनीति आने वाले सीजन में उन्हें एक नई दिशा दे सकती है. अगर ये खिलाड़ी टीम में बने रहते हैं, तो मुंबई इंडियंस एक संतुलित और मजबूत टीम के साथ एक बार फिर आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर सकती है.

आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए सभी टीमें अपनी नई रणनीतियों पर काम कर रही हैं, और इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस (MI) के संभावित रिटेन खिलाड़ियों के बारे में अपनी राय रखी. पिछले तीन सीजन से मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा, और अब फ्रेंचाइजी एक मजबूत और संतुलित टीम के साथ वापसी की तैयारी में है.
हरभजन सिंह ने चर्चा करते हुए बताया कि टीम का ध्यान अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच एक आदर्श संतुलन बनाने पर रहेगा. उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी उपस्थिति से टीम को स्थायित्व और ताकत मिलती है. इस कड़ी में कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम सबसे प्रमुख है, जिनकी अगुआई में टीम को एक नया रूप देने की योजना हो सकती है. भज्जी के अनुसार, हार्दिक के साथ-साथ टीम में जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को भी बनाए रखा जाएगा. इन तीनों की उपस्थिति से टीम को अनुभवी और प्रभावशाली खिलाड़ी मिलेंगे.
इसके साथ ही, हरभजन ने कहा कि टीम रोहित शर्मा को भी रिटेन कर सकती है, जो न केवल एक अनुभवी बल्लेबाज हैं बल्कि टीम इंडिया के विश्व कप विजेता कप्तान भी हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है, जिससे उनके अनुभव और नेतृत्व का महत्व और बढ़ जाता है. उनके रहते टीम को स्थायित्व और मार्गदर्शन मिल सकता है.
युवाओं की बात करें तो भज्जी ने तिलक वर्मा का भी जिक्र किया, जिन्हें भविष्य में टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है. हरभजन का मानना है कि तिलक में मैच जिताने की क्षमता है और वे एक प्रभावी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. इसी के साथ एक और युवा खिलाड़ी नेहल वढेरा को भी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में चुने जाने की संभावना जताई गई है. नेहल को लेकर हरभजन का कहना है कि वे बुमराह के अलावा गेंदबाजी विभाग में एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं.