Begin typing your search...

जब रूम पार्टनर के लिए 1 महीने तक धोनी ने त्यागा चिकन

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी को लेकर एक अनसुना किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि धोनी उनके एक्स रूम पार्टनर रहे हैं।

जब रूम पार्टनर के लिए 1 महीने तक धोनी ने त्यागा चिकन
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Sept 2024 9:24 PM

आकाश चोपड़ा उन सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं जो वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर टीम की पारी का आगाज करते थे। आकाश ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में भारत के लिए डेब्यू किया। आकाश ने भारत की तरफ से कुल 10 टेस्ट मैच खेले लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया।

धोनी के साथ खेल चुके हैं आकाश

आकाश ने कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला लेकिन इसके बावजूद वह पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथी रहे। धोनी के साथ मिलकर आकाश ने घरेलू टूर्नामेंट में इंडिया ए के लिए खेला। हाल ही में मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी को लेकर एक अनसुना किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि धोनी उनके एक्स रूम पार्टनर रहे और उनके लिए उन्होंने 1 महीने के लिए चिकन तक त्याग दिया था।

फोन नहीं उठाते हैं धोनी

आकाश चोपड़ा ने एक पॉडकास्‍ट में बातचीत करते हुए कहा, 'धोनी का फोन हमेशा बजता रहता है लेकिन वह कभी उठाता नहीं है। मैंने जब उनसे इसको लेकर सवाल किया कि वह सोते कितने बजे हैं क्योंकि हमें एक टाइम बनाना जरूरी था तो उन्होंने कहा कि जब तुम कंफर्टेबल हो, तब लाइट बंद कर देना।'

जोड़ी नहीं बैठती है फिट

आकाश ने धोनी को लेकर आगे कहा, 'वह चिकन खाते हैं और मैं वेजिटेरियन (शाकाहारी) हूं तो हमारी जोड़ी फिट नहीं बैठती है। मैंने उन्हें कहा कि आप जब खाना चाहो, आप खा सकते हो। उन्होंने जवाब दिया कि आपको जो मन करे, अपनी पसंद का ऑर्डर करके रूम में मंगवा लें। वह रूम सर्विस में कॉल करने से शरमाते थे। पूरे 1 महीने के लिए उन्होंने वेजिटेरियन खाना खाया।'

गौतम गंभीर को लेकर भी की बात

इसी पॉडकास्‍ट में बात करते हुए आकाश ने गौतम गंभीर को लेकर भी बात की। उन्‍होंने बताया, 'मैंने और गंभीर ने जब खेलना शुरू किया था, तभी से हम दोनों प्रतिद्वंदी थे। ईमानदारी से कहूं तो गंभीर कभी दोस्त था ही नहीं। हम प्रतिद्वंदी थे जो टीम इंडिया में एक ही जगह के लिए लड़ रहे थे और वह थी ओपनिंग।'

आकाश का क्रिकेटिंग करियर

बता दें, साल 2004 में आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में डेब्यू किया था। उसके एक साल बाद उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया। आकाश ने भारत के लिए अपना आखिरी गेम 2004 अक्टूबर में खेला था।

अगला लेख