Begin typing your search...

क्रिकेट जगत के टॉप 5 सिक्स हिटर, नंबर एक पर रोहित, देखें पूरी लिस्ट

क्रिकेट इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों को छक्के मारने के लिए जाना जाता है. रोहित शर्मा तो इस मामले में शहंशाह माने जाते हैं. वह इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

क्रिकेट जगत के टॉप 5 सिक्स हिटर, नंबर एक पर रोहित, देखें पूरी लिस्ट
X
सचिन कुमार सिंह
By: सचिन कुमार सिंह

Published on: 2 Sept 2024 5:36 AM

Most International sixes: मॉर्डन क्रिकेट में छक्के लगना आम बात है. टी20 क्रिकेट के फेमस होने के बाद अब क्रिकेटर अटैकिंग एप्रोच अपनाते हैं. अगर हम रिकॉर्ड बुक को देखें तो सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है. रोहित शर्मा से लेकर क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी तक टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं.

वनटे हो, टी20 हो या फिर टेस्ट सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा हर जगह हिट और फिट हैं. उन्होंने इतने छक्के लगा दिए हैं कि अगले 10 साल तक कोई भी बैटर उन्हें पछाड़ नहीं सकता. रोहित शर्मा के अलावा कई और नाम हैं जिन्हें दुनियाभर में उनकी खौफनाक बल्लेबाजी की वजह से जाना जाता है.

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ब्रैंडन मैकुलम के अलावा इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं. बताते चलें इन पांच खिलाड़ियों में से सिर्फ रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी खेल रहे हैं और लगातार अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने सिर्फ टी20 से संन्यास लिया है. हालांकि, अभी भी इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह आईपीएल 2025 में भी खेलते नजर आएंगे.

इतना ही नहीं, वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट में अभी कुछ और साल खेलते नजर आने वाले हैं और जाहिर है कि अभी और छक्के मारने ही वाले हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर


रोहित शर्मा- 482 मैचों की 509 पारियों में 620 छक्के लगा चुके हैं. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स जमाने वाले बल्लेबाज हैं.

क्रिस गेल- वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर रहे इस बल्लेबाज से गेंदबाज कांपते थे. बाएं हाथ के इस ओपनर ने करियर के 483 मैचों में कुल 553 सिक्स जमाए थे.

शाहिद अफरीदी- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी सिक्स हिटर रहे हैं. उन्होंने 524 मैचों में कुल 476 सिक्स ठोक थे.

ब्रेंडन मैकुलम- न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर रहे इस दिग्गज ने 432 मैचों में 398 छक्के लगाए हैं. वो क्रीज पर आते ही गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ने का काम करते थे.

कीवी टीम के पूर्व ओपनर गुप्टिल ने अपने करियर के 367 मैचों में उन्होंने 383 छक्के लगाए थे.

Rohit Sharma
अगला लेख