आंखें टीम इंडिया के साथ जुड़ ही गए मोर्नी मोर्कल, BCCI ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
Morne Morkel : अगस्त के महीने में भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच नियुक्त किए गए मोर्नी मोर्कल टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय क्रिकेट टीम की एक फोटो शेयर की है जिसमें दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व तेज गेंदबाज भी नजर आ रहा है.

Morne Morkel : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो चुके हैं. वह टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं अगस्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें इंडियन मेंस क्रिकेट टीम का बॉलिंग कोच बनाया था. अब 1 महीने बाद उन्होंने टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया है. मोर्नी मोर्कल ने पारस म्हाम्ब्रे की जगह ली है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड और कोचों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है . इस तस्वीर में मोर्नी मोर्कल भी नजर आ रहे हैं.
फिर से गौतम गंभीर के साथ करेंगे काम
मोर्केल अब एक बार फिर गौतम गंभीर के साथ काम करेंगे. दोनों ने अपने पहले दो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ काम किया है. BCCI ने जून में श्रीलंका दौरे से पहले गंभीर के सहयोगियों - सहायक कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप की घोषणा पहले ही कर दी थी. दिलीप को 2024 टी20 विश्व कप के बाद बरकरार रखा गया है.
पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं मॉर्केल
मोर्नी मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं. वनडे विश्व कप में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ थे. 39 वर्षीय मोर्नी मोर्कल की तत्काल चुनौती इस सीजन में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज सहित 10 टेस्ट के लिए भारत की तेज गेंदबाजी बेंच स्ट्रेंथ सुनिश्चित करना होगा.
भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. यह सीरीज भारत के लिए बहुत ही हम होने वाली है. बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से मुकाबला खेलना है. ऐसे में मोर्नी मोर्कल के लिए बतौर बॉलिंग कोच चुनौतीभरा रहने वाला होगा