ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं मोहम्मद शमी, रणजी में बिखेर दिया जलवा
Mohammed Shami : गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. टखने की सर्जरी और फिर घुटने में सूजन के कारण उनकी वापसी में देरी हुई. अब जब शमी ने अपनी फिटनेस में सुधार दिखाया है, तो चयनकर्ता उन पर ध्यान दे रहे हैं.

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का साथ मिल सकता है. रणजी ट्रॉफी में उनके प्रभावी प्रदर्शन ने उनके फिटनेस और फॉर्म को फिर से साबित किया है. लंबे समय बाद लाल गेंद से खेलने उतरे शमी ने बंगाल के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ चार विकेट लेकर शानदार वापसी की है.
एक साल बाद अपने पहले लाल गेंद के मैच में शमी ने मध्य प्रदेश की टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने 19 ओवर में चार मेडन सहित 54 रन देकर चार विकेट लिए. इनमें से तीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जबकि एक विकेट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हुआ. शमी के इस प्रदर्शन को देख भारतीय टीम प्रबंधन को राहत मिली है, जो पहले से ही उनके जैसे अनुभवी गेंदबाज की वापसी का इंतजार कर रहे थे.
फिटनेस पर लगेगी अंतिम मुहर
राष्ट्रीय चयन समिति और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की खेल विज्ञान एवं चिकित्सा टीम शमी की फिटनेस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. रणजी मैच के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें कोई दर्द या सूजन नहीं हो रही. अगर शमी फिट घोषित होते हैं, तो वे अगले टेस्ट मैच से पहले टीम में शामिल हो सकते हैं.
संभावित टेस्ट चयन के लिए तैयार शमी
अगर शमी फिटनेस के सभी मानदंडों पर खरे उतरते हैं, तो वे 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं. इससे पहले, उन्हें प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा, जो उनके फॉर्म और फिटनेस के लिए एक और परीक्षा साबित होगा.
मेडिकल टीम की निगरानी में
बंगाल क्रिकेट संघ के अनुसार, राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य अजय रात्रा और एनसीए की चिकित्सा टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल ने विशेष रूप से शमी की गेंदबाजी का निरीक्षण किया. उनका फीडबैक चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा, और कोच गौतम गंभीर तक पहुंचाया जाएगा ताकि शमी के चयन पर अंतिम निर्णय लिया जा सके.
अगर सब कुछ ठीक रहा, तो शमी एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए तैयार होंगे.
क्या शमी होंगे दूसरे टेस्ट का हिस्सा?
शमी के फिटनेस टेस्ट के नतीजे आने के बाद ही भारतीय टीम प्रबंधन कोई निर्णय लेगा. रणजी ट्रॉफी के इस मैच में शमी का प्रदर्शन उनके चयन की संभावनाओं को मजबूत कर रहा है. एनसीए की मेडिकल टीम की हरी झंडी मिलने के बाद ही शमी ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भर पाएंगे, जिससे भारतीय टीम को महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज का सहारा मिल सके.