Begin typing your search...

मोहम्मद शमी पर आई आफत, BCCI ले सकती है सख्त एक्शन

Mohammed Shami : मोहम्मद शमी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप एक गंभीर मसला बनते जा रहे हैं. बीसीसीआई को मामले की जांच करनी होगी और यह तय करना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाए. फिलहाल शमी का शानदार प्रदर्शन और उनकी वापसी के बाद यह विवाद उनकी आगामी क्रिकेट यात्रा को प्रभावित कर सकता है.

मोहम्मद शमी पर आई आफत, BCCI ले सकती है सख्त एक्शन
X
Mohammed Shami
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Nov 2024 11:24 AM

Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर हाल ही में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं, जिससे उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर सवाल उठने लगे हैं. शमी, जिन्होंने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन से वापसी की थी, अब इस नए मामले के कारण मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला.

शमी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप

मोहम्मद शमी को लेकर यह नया विवाद तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि शमी ने अपनी असली उम्र छुपाई है. इस शख्स के मुताबिक, शमी का ड्राइविंग लाइसेंस उनकी उम्र 42 साल बताता है, जबकि उनका आधिकारिक रिकॉर्ड 34 साल का है. इस दावे के बाद यह तस्वीर वायरल हो गई है, लेकिन अब तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह जानकारी सही है या यह एडिट की गई तस्वीर है.

इसके साथ ही, इस व्यक्ति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई से इस मामले की जांच करने और सख्त एक्शन लेने की अपील की है. हालांकि, इस पर अब तक शमी या बीसीसीआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

क्या यह आरोप सही हैं?

यह पहला मामला नहीं है जब मोहम्मद शमी विवादों में घिरे हैं. इससे पहले उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, हालांकि बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग के आरोपों को नकारा और शमी को क्लीन चिट दी थी. अब इस उम्र संबंधित विवाद ने एक नया मोड़ लिया है, जिससे उनकी आगामी योजनाओं पर असर पड़ सकता है.

बीसीसीआई को ऐसे मामलों में बहुत सख्त माना जाता है और अक्सर ऐसी धोखाधड़ी के मामलों में कार्रवाई की जाती है. अगर यह आरोप सही साबित होते हैं, तो शमी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं, जैसे कि उनका निलंबन या प्रतिबंध.

बीसीसीआई का रुख

भारत में क्रिकेटर्स द्वारा उम्र छुपाने का मामला नई बात नहीं है. अंडर-19 टीम में खिलाड़ियों द्वारा अपनी उम्र कम बताना एक आम प्रैक्टिस रही है ताकि वे टीम में सेलेक्ट हो सकें. हालांकि, बीसीसीआई इस तरह की धोखाधड़ी को गंभीरता से लेता है और इसके खिलाफ कई बार एक्शन लिया है. पहले भी कई खिलाड़ियों को उम्र छुपाने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है.

शमी का बेहतरीन प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उनकी वापसी को लेकर उम्मीदें जगाई थीं. इंदौर में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने अपनी टीम बंगाल के लिए महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. मध्यप्रदेश के खिलाफ शमी ने पहले पारी में 4 विकेट चटकाए और फिर दूसरी पारी में भी जब बंगाल को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, तो उन्होंने आखिरी विकेट लेकर टीम को 11 रन से रोमांचक जीत दिलाई.

क्या शमी ऑस्ट्रेलिया जा पाएंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद शमी को भारतीय टीम के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की चर्चा हो रही थी. उनकी शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना थी, लेकिन इस धोखाधड़ी के आरोपों ने उनके ऑस्ट्रेलिया यात्रा के सवाल खड़े कर दिए हैं.

बीसीसीआई को इस मामले की पूरी जांच करनी होगी और फिर तय करना होगा कि शमी पर कोई कार्रवाई की जाए या नहीं. यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो शमी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर असर पड़ सकता है.

अगला लेख