RCB के इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी MI, मेगा ऑक्शन में दिखेगी कांटे की टक्कर
IPL mega auction: मुंबई इंडियंस को मेगा ऑक्शन में अपनी टीम को और मजबूत बनाने का मौका मिलेगा. RCB से रिलीज हुए ये तीन खिलाड़ी - विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज, टीम के संतुलन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. MI अगर इन खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करती है, तो वह एक बार फिर खिताबी दौड़ में सबसे आगे रह सकती है.

IPL mega auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन करीब है, और इस बार यह सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है. सभी टीमों की नजरें अपने स्क्वाड को मजबूत करने पर हैं, और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) भी इससे अछूती नहीं है. MI ने अपने कोर प्लेयर्स जैसे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. अब टीम कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी, जो उनके विजेता बनने के मिशन को मजबूत कर सकें.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिनमें से तीन ऐसे नाम हैं, जिन पर मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन में दांव लगा सकती है. आइए जानते हैं इन संभावित खिलाड़ियों के बारे में.
1. विल जैक्स: धुआंधार ओपनर और ऑलराउंडर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रिलीज हुए विल जैक्स मुंबई इंडियंस के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं. तेज शुरुआत देने की क्षमता रखने वाले जैक्स का पिछला सीजन शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने एक यादगार शतक जड़ा था. मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा के साथ एक आक्रामक ओपनिंग पार्टनर की जरूरत है, और जैक्स इस भूमिका में फिट बैठ सकते हैं.
इसके अलावा, वह स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जिससे टीम को अतिरिक्त विकल्प मिलता है. जैक्स की बहुमुखी प्रतिभा मुंबई इंडियंस के लिए एक मजबूत दांव साबित हो सकती है.
2. ग्लेन मैक्सवेल: फिनिशर और स्पिन ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी स्पिन गेंदबाजी उन्हें किसी भी टीम के लिए अमूल्य बनाती है. हालांकि, आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन औसत रहा था, लेकिन उनके अनुभव और क्षमताओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
मुंबई इंडियंस को एक फिनिशर की तलाश है, जो आखिरी ओवरों में तेजी से रन बना सके. मैक्सवेल इस भूमिका के लिए एक परफेक्ट विकल्प हैं. साथ ही, अपनी स्पिन गेंदबाजी से वह टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं. इससे पहले भी वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, और उनकी वापसी से टीम को बड़ी मजबूती मिल सकती है.
3. मोहम्मद सिराज: अनुभवी तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस बार ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे. सिराज को RCB ने रिटेन नहीं किया है, लेकिन उनके पास जबरदस्त गेंदबाजी अनुभव है. हाल ही में उनका फॉर्म भले ही थोड़ा खराब रहा हो, लेकिन जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण को घातक बना सकती है.
सिराज की स्विंग और डेथ ओवरों में यॉर्कर फेंकने की काबिलियत उन्हें एक प्रमुख विकल्प बनाती है. उनके शामिल होने से MI का तेज गेंदबाजी विभाग और मजबूत हो सकता है.