Begin typing your search...

Matthew Wade ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम को देंगे कोचिंग

Matthew Wade: वेड का क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग स्टाफ में जुड़ना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक नया अध्याय है.

Matthew Wade ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम को देंगे कोचिंग
X
Mathew Wade
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Oct 2024 9:23 AM

Matthew Wade : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक और बेहतरीन करियर का अंत हुआ है. यह संन्यास वेड का इस साल का दूसरा बड़ा फैसला है; उन्होंने मार्च में शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. मैथ्यू वेड का आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ जून 2024 में एक T20 मैच के रूप में था.

मैथ्यू वेड का अंतरराष्ट्रीय करियर

मैथ्यू वेड का इंटरनेशनल करियर अक्टूबर 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच से शुरू हुआ था. उनके करियर में कुल 92 T20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं, जिनमें उन्होंने 1202 रन बनाए. इसके साथ ही, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 वनडे खेले, जिनमें उनके नाम 1867 रन दर्ज हैं. फरवरी 2012 में अपना पहला वनडे मैच खेलने के बाद, वेड ने जुलाई 2021 तक वनडे करियर को जारी रखा.

वेड का टेस्ट करियर अप्रैल 2012 में शुरू हुआ, और जनवरी 2021 में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला. कुल मिलाकर, वेड ने अपने 13 साल के करियर में 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 T20 खेले. उन्होंने मार्च 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहकर रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली थी.

कोचिंग की भूमिका में मैथ्यू वेड

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, मैथ्यू वेड ने अपनी नई पारी का ऐलान किया है. वह अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं. अपने इस नए रोल में वेड का पहला असाइनमेंट पाकिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर से शुरू होने वाली घरेलू वनडे सीरीज होगी. इस सीरीज में वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के फील्डिंग और कीपिंग कोच के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे.

अगला लेख