काव्या मारन ने जिस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज अब मेगा ऑक्शन में उस पर होगी पैसों की बारिश, हुई भविष्यवाणी
Marco Jansson :इस बार आईपीएल ऑक्शन में यानसन के नाम की चर्चा और उन पर फ्रेंचाइजियों की बोली लगने की संभावना बढ़ गई है. उनकी बेहतरीन ऑलराउंडर क्षमता और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कई टीमें उन्हें अपने दल में शामिल करना चाहेंगी. अगर ऑक्शन में ऐसी होड़ मचती है, तो डेल स्टेन का लगाया हुआ अनुमान हकीकत में बदल सकता है

सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या मारन की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसन को रिलीज कर दिया है, हालांकि यह फैसला टीम के लिए लाभकारी सिद्ध हो या नहीं, यानसन के लिए यह नया अवसर लेकर आ सकता है. इस बार के मेगा ऑक्शन में यानसन पर अन्य फ्रेंचाइजियों की नजरें टिकी होंगी, और उन्हें भारी बोली मिल सकती है. हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ से जुड़े रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी यानसन के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुमानित बोली की भविष्यवाणी की है.
डेल स्टेन ने जताई 10 करोड़ की संभावना
हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 सीरीज में मार्को यानसन ने शानदार प्रदर्शन किया. सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में यानसन ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 73 रन बनाए, जिसमें 16 गेंदों में अर्धशतक का रिकॉर्ड भी शामिल है. उन्होंने गेंद से भी योगदान देते हुए 3 विकेट हासिल किए. इस दमदार प्रदर्शन के बाद डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में यानसन की कीमत 10 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.
क्या सनराइजर्स हैदराबाद ने गंवाया मौका?
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में यानसन को 4.20 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन इस बार उन्हें छोड़ने का फैसला लिया गया. अगर स्टेन की भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो यानसन की नई कीमत में उनकी पिछली राशि से दोगुने से अधिक की वृद्धि होगी, जो सनराइजर्स हैदराबाद के निर्णय पर सवाल खड़े कर सकती है.
मार्को यानसन पर क्यों बरस सकते हैं पैसे?
यानसन ने न केवल बल्ले से तेजी दिखाई, बल्कि गेंदबाजी में भी अपना प्रभाव छोड़ा है. बाएं हाथ के ऑलराउंडर यानसन का आईपीएल रिकॉर्ड भी मजबूत है. उन्होंने 21 मैचों में 20 विकेट लिए हैं और अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को उपयोगी योगदान दिया है. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमों के लिए खेलते हुए यानसन ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है, और ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनकी मांग बढ़ने की पूरी संभावना है.