Begin typing your search...

'BGT के लिए बुमराह को बना दो कैप्टन', सुनील गावस्कर ने कह दी बड़ी बात

BGT: गावस्कर का मानना है कि इस फैसले से भारतीय टीम को नई दिशा मिलेगी और बुमराह के पास खुद को एक लीडर के रूप में साबित करने का बेहतरीन अवसर होगा.

BGT के लिए बुमराह को बना दो कैप्टन, सुनील गावस्कर ने कह दी बड़ी बात
X
jasprit bumrah
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 5 Nov 2024 10:33 AM

टीम इंडिया के महान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए. उनका तर्क है कि बुमराह की नेतृत्व क्षमता और उनके मैदान पर प्रदर्शन को देखते हुए यह बदलाव टीम इंडिया के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है.

सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि जसप्रीत बुमराह ने हाल के वर्षों में अपनी गेंदबाजी से कई बार साबित किया है कि वे विपरीत परिस्थितियों में भी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने कहा कि बुमराह के पास विरोधी टीम को दबाव में डालने की क्षमता है, जो एक अच्छे कप्तान में होनी चाहिए. गावस्कर का मानना है कि उनके कुशल नेतृत्व से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौती का बेहतरीन सामना कर सकती है.

गावस्कर ने अपने बयान में टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि रोहित एक अनुभवी और सफल कप्तान हैं, लेकिन BGT जैसी सीरीज़ में कुछ नया करने का समय आ गया है. बुमराह का शांत स्वभाव और मैदान पर उनकी रणनीतिक सोच टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकती है. इसके अलावा, गावस्कर ने ये भी कहा कि यदि टीम को नेतृत्व के रूप में एक युवा चेहरा मिलता है, तो इससे बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी.

जसप्रीत बुमराह पहले भी कई मौकों पर टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं और कप्तानी जैसी जिम्मेदारी मिलने पर उनके खेल में और निखार आने की उम्मीद है.

अगला लेख