KL Rahul Birthday: एक खिलाड़ी, तीन किरदार – ओपनर, फिनिशर, लीडर
KL राहुल की कहानी सिर्फ एक क्रिकेटर की नहीं, बल्कि एक ऐसे साधारण लड़के की है जो कठिन मेहनत और दृढ़ निश्चय से भारत का स्टार बल्लेबाज बना. बचपन में एकेडमिक माहौल से निकलकर उन्होंने बल्ले से अपनी अलग पहचान बनाई. टेस्ट में विदेशी धरती पर शतक से लेकर IPL में कप्तानी तक, हर मुकाम को छूआ.

KL Rahul Birthday: कर्नाटक के मैंगलोर से निकला एक शांत, संकोची और पढ़ाकू लड़का — के.एल. राहुल. क्रिकेट की दुनिया में जब लोग विराट कोहली की आक्रामकता और रोहित शर्मा की क्लास की बात करते हैं, तब राहुल की कहानी थोड़ी अलग है. वो मैदान पर कम बोलता है, लेकिन उसके बल्ले की भाषा समझने वाले जानते हैं कि वो कितनी ज़ोरदार होती है.
केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था. उनके पिता, के. एन. लोकेश, एनआईटीके, सुरथकल में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर हैं, और मां, राजेश्वरी, मंगलुरु विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर हैं. राहुल ने अपनी स्कूली शिक्षा NITK English Medium School से पूरी की और प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा सेंट एलोयसियस कॉलेज, मंगलुरु से प्राप्त की.
संघर्ष की पिच से स्टारडम तक
राहुल का करियर कभी एक सीधी रेखा नहीं रहा. 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में डक, फिर शानदार सेंचुरी. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए रिकॉर्ड समय में अर्धशतक और सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड, फिर कप्तानी का बोझ और टीम की हार का ठीकरा. हर बार राहुल उठे — और पहले से ज्यादा सुलझे, ज्यादा शांत और ज्यादा खतरनाक बनकर.
क्रिकेट करियर पर एक नजर
राहुल ने 2010-11 में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया. 2014-15 के रणजी सीजन में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 337 रन बनाकर कर्नाटक के लिए पहला तिहरा शतक जड़ा. 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले राहुल ने सिडनी में अपने दूसरे ही मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका जैसी विदेशी ज़मीनों पर भी टेस्ट शतक लगाए और भारत के भरोसेमंद ओपनर बन गए. उनके पास यह दुर्लभ रिकॉर्ड भी है कि उन्होंने अपने पहले 20 टेस्ट मैचों में 6 देशों में शतक जमाए.
वनडे और T20 में भी राहुल ने खुद को एक फ्लेक्सिबल खिलाड़ी के तौर पर साबित किया है. कभी ओपनर, कभी मिडल ऑर्डर बल्लेबाज, तो कभी विकेटकीपर—हर भूमिका में उन्होंने टीम को संतुलन दिया. IPL में उनका करियर और भी दमदार रहा है, जहां वह पंजाब किंग्स और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए न सिर्फ रन मशीन बने बल्कि कप्तानी में भी अपना कौशल दिखाया. उन्होंने IPL में 600+ रन के कई सीज़न खेले और लीग के सबसे स्थिर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.
विकेटकीपर या बल्लेबाज? दोनों में अव्वल
जब टीम इंडिया को एक भरोसेमंद विकेटकीपर की ज़रूरत पड़ी, राहुल ने ग्लव्स भी पहन लिए. वो न केवल एक शानदार ओपनर रहे, बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी टिक कर खेलते हैं, और विकेट के पीछे भी चुपचाप कमाल कर जाते हैं. यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है — बहुमुखी प्रतिभा.
प्यार भी फिल्मों जैसा: अथिया शेट्टी से शादी
राहुल की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया के साथ रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं. और फिर 2023 में हुई शादी, जो सोशल मीडिया पर एक परीकथा जैसी लगी. क्रिकेटर और फिल्मी दुनिया का यह संगम फैंस के लिए एक टॉकिंग पॉइंट बन गया.
विवाद और आलोचना
हर स्टार की तरह राहुल भी विवादों से अछूते नहीं रहे. एक टीवी शो पर की गई टिप्पणी ने उन्हें निलंबन तक पहुंचा दिया. पर फिर वही बात — वो चुपचाप लौटे, और बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया. आलोचना को उन्होंने अपनी ऊर्जा बना लिया.
आंकड़ों की दुनिया
- टेस्ट में 8 शतक और कई यादगार पारियां
- वनडे में 50+ औसत
- T20I में कई मैच विनिंग पारियां और स्टाइलिश फिनिशेस
- IPL में 600+ रन सीज़न
- 2024 में चोट के बाद दमदार वापसी, एशिया कप और वर्ल्ड कप में क्लच पारियां