Kanpur Test: अंपायर पर हुए रोहित शर्मा गुस्सा, डीआरएस के बाद भी लय टूटने से हुए आउट
कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने महज 3 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया.

Kanpur Test: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने महज 3 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया. हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे और 23 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन इससे पहले एक विवादास्पद फैसला रोहित के आउट होने की वजह बना.
अंपायर के फैसले पर रोहित का गुस्सा
चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने रोहित शर्मा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने तुरंत स्वीकार कर लिया. रोहित को यकीन था कि वह आउट नहीं हैं और उन्होंने तुरंत डीआरएस का सहारा लिया. रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद विकेट से दूर जा रही थी, जिससे रोहित को नॉट आउट करार दिया गया.
डीआरएस के बाद टूटी लय
फैसला रोहित के पक्ष में आने के बावजूद उनकी बल्लेबाजी की लय टूट गई. फैसला रोहित शर्मा के पक्ष में आने के बाद रिचर्ड केटलबोरो नजरें नहीं मिला पा रहे थे. अंपायर से नजरें मिलाने में असहज दिख रहे रिचर्ड केटलबोरो के फैसले से नाराज रोहित ने गुस्से में अपना बल्ला भी पटका. दुर्भाग्यवश, अगली ही गेंrohit sharma, rohit sharma news, rohit sharma cricket, rohit sharma richard kettleborough, richard kettleboroughद पर रोहित ने एक शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह सीधे विकेट पर जा लगी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार प्रदर्शन
रोहित के आउट होने के बाद भी यशस्वी जायसवाल ने अपने आक्रामक खेल को जारी रखा. उन्होंने केवल 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया और टीम को महज 10.1 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया. हालांकि, जायसवाल भी अपने शानदार अपने शतक के तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 72 रनों की पारी को लंबा नहीं खींच सके और आउट हो गए.
इस शानदार शुरुआत के बावजूद रोहित का आउट होना टीम के लिए एक झटका साबित हुआ, क्योंकि उनकी लय खराब अंपायरिंग के चलते टूट गई, जिसका फायदा बांग्लादेशी गेंदबाजों ने उठाया.