विराट कोहली, बाबर आजम और रोहित शर्मा में कौन है नंबर 1, K L Rahul ने दी रैंकिंग
के एल राहुल ने वर्ल्ड क्रिकेट के 5 गेंदबाजों और 5 बल्लेबाजों को अपने हिसाब से रैंकिंग दी है. इसमें भारत के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं और उन्हें अच्छी रैंकिंग भी दी है.

क्रिकेट में हर समय में अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हुए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने अब ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों को अपने हिसाब से रैंकिंग दी है. जिन खिलाड़ियों को रैंकिंग दी गई है उनमें विराट कोहली, बाबर आजम, रोहित शर्मा, ट्रैविस हेड और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. के एल राहुल ने बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी रैंकिंग दी है. आइए जानते हैं कि के एल राहुल ने किन बल्लेबाजों और गेंदबाजों को रैंकिंग में ऊपर रखा है और किन्हें थोड़ा सा नीचे रखा है.
गेमर राज वर्मा से बातचीत करते हुए के एल राहुल ने कहा है कि उनके हिसाब से विराट कोहली नंबर 1 बल्लेबाज हैं. राहुल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नंबर दो और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर रखा है. इन तीनों के बाद पाकिस्तान के बाबर आजम का नंबर आया और पांचवे नंबर पर ट्रेविस हेड को रखा. जब उनसे इसमें बदलाव करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह भी कहा कि वह इस रैंकिंग में आगे कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
कौन है नंबर 1 गेंदबाज?
गेंदबाजी को लेकर भी के एल राहुल ने जवाब दिया है. उन्होंने 5 गेंदबाजों को रैंकिंग दी है और इस रैंकिंग में पहला नंबर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को नंबर एक पर रखा है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को रखा है. हाल ही में एंडरसन ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. राहुल ने भारत के जसप्रीत बुमराह को नंबर 3 पर रखा है. नंबर चार पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और नंबर पांच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को रखा है. राहुल ने बल्लेबाजी की ही तरह गेंदबाजी वाली रैंकिंग को लेकर भी दोबारा सोचने और लिस्ट में बदलाव करने से इनकार कर दिया.
बताते चलें कि के एल राहुल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते रहे हैं. हालांकि, फिलहाल वह भारत के लिए कुछ ही फॉर्मेट खेल रहे हैं. उन्हें भी उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे और पहले की तरह ही भारत को जिताएंगे.