Begin typing your search...

'विराट कोहली को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में देख लो नहीं तो..', दिग्गज ने दे दिया बड़ा बयान

Virat Kohli : भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए यह सीरीज बेहद खास होने वाली है. यह न सिर्फ दो चैंपियन टीमों की भिड़ंत होगी, बल्कि कुछ खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर आखिरी प्रदर्शन भी साबित हो सकता है. दर्शकों के लिए यह एक ऐसा पल है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे.

विराट कोहली को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में देख लो नहीं तो.., दिग्गज ने दे दिया बड़ा बयान
X
Virat Kohli
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Nov 2024 11:03 AM IST

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने भारतीय टीम को चैंपियन बताते हुए कहा कि उन्हें कभी कमतर नहीं आंका जाना चाहिए. लैंगर ने याद दिलाया कि भारत ने लगातार चार बार टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जिनमें से दो जीतें ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आई हैं.

लैंगर ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन से बातचीत में कहा, "अगर यह आखिरी बार है जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं, तो लोगों को इसका पूरा लुत्फ उठाना चाहिए. वह एक सुपरस्टार हैं. रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी सुपरस्टार हैं. इनकी काबिलियत का आनंद उठाइए, क्योंकि ये खिलाड़ी हमेशा के लिए मैदान पर नहीं रहेंगे."

विराट और भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी दौरा?

लैंगर का यह बयान खासतौर पर विराट कोहली और कुछ अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हो सकता है यह ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज हो. इसी तरह रोहित शर्मा और अश्विन जैसे खिलाड़ी भी शायद ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार टेस्ट मैच खेल रहे हों.

"चैंपियंस को कभी कमतर मत आंकिए"

लैंगर ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, "भारत एक ऐसा देश है जहां डेढ़ अरब लोग क्रिकेट को अपना सब कुछ मानते हैं. वे केवल उत्कृष्टता की उम्मीद करते हैं. यही कारण है कि भारतीय टीम हमेशा से एक मजबूत चैंपियन टीम रही है." उन्होंने 2020-21 की टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराकर इतिहास रच दिया था.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के रूप में होगा. इसके बाद टीमें गाबा का रुख करेंगी. बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में यह सीरीज समाप्त होगी.

न भूलने वाली यादें बना सकते हैं ये खिलाड़ी

जस्टिन लैंगर ने अपने बयान के जरिए यह संदेश दिया है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन और अन्य भारतीय दिग्गजों का खेल देखने का यह मौका खास हो सकता है. भारतीय क्रिकेट फैंस और ऑस्ट्रेलिया में बसे दर्शकों के लिए यह एक ऐसा अवसर है, जिसे यादगार बनाया जा सकता है.

अगला लेख