Begin typing your search...

IPL 2025 के ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर का नाम क्यों नहीं? टीम इंडिया है कारण

Jofra Archer out of IPL 2025: जोफ्रा आर्चर का IPL 2025 से बाहर होना भले ही फैंस को निराश कर रहा हो, लेकिन यह फैसला उनके करियर और इंग्लैंड टीम के लिए महत्वपूर्ण है. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटेंगे और अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से एक बार फिर छाप छोड़ेंगे.

IPL 2025 के ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर का नाम क्यों नहीं? टीम इंडिया है कारण
X
Jofra Archer
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Nov 2024 11:17 AM

Jofra Archer out of IPL 2025: IPL 2025 के ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 574 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में जगह मिली. लेकिन, जोफ्रा आर्चर का नाम इस सूची में न होना क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका था. क्या वजह है कि आर्चर IPL 2025 से बाहर हो गए? अब जो जानकारी सामने आई है, उसमें एक बड़ा कारण टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी टेस्ट सीरीज को माना जा रहा है.

ECB की रणनीति: टेस्ट सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर को बचाकर रखना

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने फैसला किया है कि जोफ्रा आर्चर को अगले साल भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट रखा जाएगा. यह सीरीज इंग्लैंड के घरेलू समर का हिस्सा है, जो 20 जून से लीड्स में शुरू होगी. ECB नहीं चाहता कि IPL में खेलते हुए आर्चर की फिटनेस पर असर पड़े. टेस्ट सीरीज का महत्व समझते हुए ECB ने आर्चर को IPL 2025 से बाहर रखने का फैसला लिया है, ताकि वह पूरी तरह से फिट और टेस्ट के लिए तैयार रहें.

इंजरी बनी जोफ्रा आर्चर के IPL से बाहर होने की बड़ी वजह

जोफ्रा आर्चर के IPL से बाहर होने का यह पहला मामला नहीं है. इंजरी उनके करियर में बार-बार बाधा बनी है. 2022 और 2024 में भी वह IPL में नहीं खेल सके थे, जबकि 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ ही मैच खेल पाए.

आर्चर की चोटों के इतिहास को देखते हुए ECB ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह कोई जोखिम नहीं उठाएंगे. आर्चर की मौजूदा फिटनेस स्थिति और उनके लगातार चोटिल होने की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

आर्चर का IPL और अंतरराष्ट्रीय करियर

जोफ्रा आर्चर ने अब तक IPL में 40 मैच खेले हैं और 48 विकेट लिए हैं. उनकी धारदार गेंदबाजी ने कई बार टीम को जीत दिलाई है. वहीं, इंग्लैंड के लिए उन्होंने 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

टीम इंडिया और इंग्लैंड की भिड़ंत

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम भी इस फैसले को मजबूत करता है. यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी और 4 अगस्त तक चलेगी. ECB चाहता है कि आर्चर इस महत्वपूर्ण सीरीज में अपनी पूरी ताकत झोंक सकें.

अगला लेख