Begin typing your search...

Watch: जो रूट ने स्पिनर जैक लीच के चट्टे पर ही रगड़ दी गेंद, Viral हो गया वीडियो

Joe Root Viral Video: लीच ने पहले अब्दुल्ला शफीक को बोल्ड किया और फिर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को भी पवेलियन भेजा. इन झटकों से पाकिस्तान की टीम 19/2 की नाजुक स्थिति में पहुंच गई थी, लेकिन इसके बाद कमरान गुलाम और सईम अयूब ने टीम को संभालने की कोशिश की और साझेदारी निभाई.

Watch: जो रूट ने स्पिनर जैक लीच के चट्टे पर ही रगड़ दी गेंद, Viral हो गया वीडियो
X
Joe Root
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 15 Oct 2024 5:25 PM

Joe Root Viral Video: क्रिकेट के मैदान में कई बार ऐसे क्षण आते हैं जो खिलाड़ियों की रचनात्मकता और हास्य को दर्शाते हैं. इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार कारनामा किया, जिसने क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया और सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान, रूट ने अपने साथी स्पिनर जैक लीच के सिर का उपयोग करके गेंद को चमकाया. यह नजारा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ टीवी पर देख रहे फैंस के लिए एक मजेदार पल बन गया, और देखते ही देखते इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

जो रूट का अनोखा तरीका: लीच के सिर से चमकाई गेंद

क्रिकेट में गेंद को चमकाने की प्रक्रिया खेल के दौरान काफी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इससे गेंदबाजों को स्विंग और स्पिन में मदद मिलती है. लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद से, खिलाड़ियों को लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें गेंद को चमकाने के लिए नए-नए तरीके अपनाने पड़े.


मैच की स्थिति: पाकिस्तान की शुरुआत मुश्किल

इस मजेदार घटना के अलावा, मैच भी रोमांचक रहा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मुल्तान स्टेडियम की स्पिन-अनुकूल पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि, इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने शुरुआती ओवरों में ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. लीच ने अपने पहले तीन ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए.

फैंस के बीच वायरल हुआ वीडियो

जो रूट और जैक लीच की इस मजेदार घटना ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. वीडियो को लाखों बार देखा गया और फैंस ने इस पर जमकर मजाकिया प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ फैंस ने तो इसे "क्रिकेट के इतिहास में सबसे मजेदार पल" करार दिया. वहीं, कई यूजर्स ने लीच के सिर को "नेचुरल पॉलिशर" कहकर हंसी-मजाक भी किया.

क्रिकेट फैंस के बीच यह वीडियो इतना लोकप्रिय हो गया कि कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया. इस तरह के मनोरंजक और अनोखे पलों से क्रिकेट और भी दिलचस्प हो जाता है. चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, जो रूट ने साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, बल्कि मैदान पर मस्ती-मजाक करने में भी पीछे नहीं हैं.

अगला लेख