Begin typing your search...

सचिन से पहले द्रविड़ के इस महारिकॉर्ड को तोड़ेंगे जो रूट

इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेटर जो रूट इन दिनों लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. अब वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं.

सचिन से पहले द्रविड़ के इस महारिकॉर्ड को तोड़ेंगे जो रूट
X
सचिन कुमार सिंह
By: सचिन कुमार सिंह

Published on: 2 Sept 2024 5:59 AM

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट मैच दर मैच नए रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं. 32 साल का ये बल्लेबाज जिस कदर की फॉर्म में है, उसे देखते हुए टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन और शतकों के रिकॉर्ड को खतरा माना जा रहा है. रूट ने इस साल खेले 10 टेस्ट मैचों में 4 शतक जड़ दिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने सेंचुरी ठोकी. रूट ने अब तक कुल 145 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 50.93 की औसत से 12377 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक निकले हैं.

सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों (15,921) के रिकॉर्ड को तोड़ने से वह 3577 रन दूर हैं. वहीं शतक के मामले में मास्टर ब्लास्टर से आगे निकलने के लिए रूट को अभी भी 18 बार तिहरे अंकों में पहुंचना होगा. उम्र ढलने के साथ खिलाड़ियों के फॉर्म में गिरावट देखने को मिलती है. ऐसे में रूट सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. हालांकि इससे पहले ये अंग्रेज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के महारिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ता दिख रहा है.

आखिर क्या है वो रिकॉर्ड?

द्रविड़ का ये धांसू रिकॉर्ड शतक और रन का नहीं कैच का है. दुनिया के बेहतरीन स्लिप फील्डर्स में शुमार राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने का अद्भुत कीर्तिमान बनाया था. उन्होंने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 210 कैच लिए.

टेस्ट इतिहास में किसी भी गैर-विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर यह सबसे ज्यादा है. जो रूट इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में दो कैच लपक उन्होंने 200 के क्लब में एंट्री मार ली है. द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने से वह बस 11 कैच दूर हैं. जो रूट अब उन चंद क्रिकेटर्स में बचे हैं जो लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 फील्डर

राहुल द्रविड़ - 210 कैच (164 टेस्ट)

महेला जयवर्धने - 205 कैच (149 टेस्ट)

जो रूट - 200 कैच (145 टेस्ट)

जैक कैलिस - 200 कैच (166 टेस्ट)

रिकी पोटिंग - 196 कैच (168 टेस्ट)

joe root
अगला लेख