Begin typing your search...

Joe Root ने एक ही मैदान पर बना डाले 2 हजार से ज्यादा रन

इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने एक ही मैदान पर रन बनाने के मामले में इतिहास रचा है.

Joe Root ने एक ही मैदान पर बना डाले 2 हजार से ज्यादा रन
X
सचिन कुमार सिंह
By: सचिन कुमार सिंह

Published on: 2 Sept 2024 5:42 AM

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने हाल ही में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. क्रिकेट का घर कहे जाने वाले उस प्रतिष्ठित स्टेडियम में रूट ने 22 टेस्ट में 2022 रन बनाए हैं. इससे पहले लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही महान बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम था, जिन्होंने इस मैदान पर 21 टेस्ट मैच में 2015 रन बटोरे थे. अब रूट उनसे आगे निकल गए हैं और किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम है. जयवर्धने ने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (SSC) में 27 टेस्ट मैचों में 74.89 की बेजोड़ औसत से 2921 रन बटोरे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक निकले.

महेला जयवर्धने ने भी गाड़े हैं झंडे

जयवर्धने ने इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर (374) भी बनाया. एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर जयवर्धने ही हैं. उन्होंने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 टेस्ट मैचों में 70 से ज्यादा की औसत से 2382 रन ठोके.

जयवर्धने के बाद इस एलीट लिस्ट में श्रीलंका के ही कुमार संगाकारा का नाम है. संगाकारा ने SSC, कोलंबो में 22 टेस्ट मैचों में 74.58 की औसत से 2312 रन बनाए. उन्होंने इस वेन्यू पर 287 रन की पारी भी खेली थी. साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. कैलिस ने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में 22 टेस्ट मैच खेले और 72.70 की औसत से 2181 रन ठोके.

टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनके कुछ पसंदीदा ग्राउंड होते हैं और वे उन ग्राउंड पर जब भी खेलते हैं खूब रन बनाते ही हैं.

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन

महेला जयवर्धने - 2921 रन (SSC, कोलंबो)

महेला जयवर्धने - 2382 रन (गॉल)

कुमार संगाकारा - 2312 रन (SSC, कोलंबो)

जैक कैलिस - 2181 रन (केपटाउन)

जो रूट - 2022 रन (लॉर्ड्स)

joe root
अगला लेख