टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे जो रूट?
इंग्लैंड के टेस्ट बल्लेबाज इन दिनों हर मैच के साथ नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब उन्हें टेस्ट शतक के मामले में कई महान खिलाड़ियों की बराबरी भी कर ली है.

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सेंचुरी ठोक दी है. 'होम ऑफ क्रिकेट' में श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रूट ने अपने करियर का 34वां शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 33 शतक शतक ठोके थे. ऑल टाइम टेस्ट सेंचुरियन की लिस्ट में रूट से आगे अब सिर्फ 5 ही बल्लेबाज हैं.
जो रूट 3 और टेस्ट शतक लगाते ही टॉप 5 में पहुंच जाएंगे. टेस्ट शतक के मामले में वह सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
इन दिग्गजों की बराबरी की
रूट श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोक कुक के 33 सेंचुरी के बराबर पहुंचे थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी लय बरकरार रखा और सैकड़ा जड़ कुक को पछाड़ दिया. रूट ने अब ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, युनूस खान और माहेला जयवर्धने के 34-34 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. एक और शतक लगाते ही वह टेस्ट में सबसे ज्यादा बार तिहरे अंकों में पहुंचने वाले दिग्गजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर आ जाएंगे.
लॉर्ड्स के किंग बने रूट
जो रूट ने अपने 34वें टेस्ट शतक के साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. लॉर्ड्स में उनके नाम सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड हो गया है. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर रूट का ये सातवां शतक था. ग्राहम गूच और माइकल वॉन उनसे पिछड़ गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में 6-6 सेंचुरी ठोकी थी. यही नहीं रूट लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं.
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
7 - जो रूट
6 - ग्राहम गूच
6 - माइकल वॉन
लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक
106 और 107 - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1939
333 और 123 - ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1990
103 और 101* - माइकल वॉन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2004
143 और 103* - जो रूट (इंग्लैंड) बनाम श्रीलंका, २०२४