बेंगलुरु क्यों पहुंचे बुमराह, चोट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. चोट की वजह से वे सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए. हालांकि, उन्हें पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित स्क्वाड में शामिल किया गया है. इसी बीच, बुमराह बेंगलुरु पहुंचे हैं, जहां वे दो-तीन दिन रुकेंगे.

Jasprit Bumrah Injury Latest Update : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2 फरवरी की शाम बेंगलुरु पहुंच गए. यहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनका स्कैन किया जाएगा. बुमराह को पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चुना गया है, लेकिन उनका खेलना NCA में स्कैन और मूल्यांकन के परिणाम पर निर्भर करेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह दो-तीन दिन एनसीए में रहेंगे. इसके बाद एनसीए के एक्सपर्ट अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे नहीं खेलेंगे बुमराह
जनवरी में मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने खुलासा किया था कि बुमराह को सिडनी टेस्ट के बाद पांच हफ्ते तक आराम करने को कहा गया है. वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अगरकर ने कहा कि फरवरी की शुरुआत में मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा. हम शायद उनकी स्थिति के बारे में उस समय के आसपास कुछ और पता लगा लेंगे कि वास्तव में क्या है. मुझे यकीन है कि बीसीसीआई फीजियो से ही कुछ कह सकता है.
बुमराह पर एक हफ्ते के अंदर होगा फैसला
बता दें कि चयन समिति के पास बुमराह पर फैसला लेने के लिए एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी को अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम की लिस्ट देनी होगी. अगर बुमराह टीम में शामिल नहीं होते तो उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है.
15 फरवरी को दुबई रवाना हो सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया के 15 फरवरी को दुबई रवाना होने की संभावना है. टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी.