क्या विराट-रोहित के विदाई की हो रही तैयारी, आख़िर बार-बार क्यों उठ रही संन्यास लेने की बात?
भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे से संन्यास लेने की अटकलों पर बीसीसीआई ने विराम लगा दिया है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ़ कहा कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल वनडे खेल रहे हैं और बोर्ड कभी भी किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए मजबूर नहीं करता. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विदाई सीरीज़ की बात अभी बेमानी है क्योंकि दोनों पूरी तरह फिट हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज़ इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे मैचों में नज़र आ सकते हैं.
Rajiv Shukla on Rohit Sharma Virat Kohli Retirement News: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट से और इस साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के बाद से टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया है. हालांकि, वनडे क्रिकेट से इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी संन्यास नहीं लिया है, पर पिछले कुछ समय से लगातार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ये इस फ़ॉर्मेट से भी संन्यास का एलान कर देंगे. ये दोनों इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में भारत के लिए वनडे मैच खेले थे. अब जब इनके फ़ैन्स को ये दोनों इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे खेलते नज़र आ सकते हैं तो एक बार फ़िर उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि विराट और रोहित ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलने के बाद वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
जैसे-जैसे समय बीता जा रहा है और टीम इंडिया में जिस तरह बदलाव देखने को मिल रहे हैं और युवाओं को तरजीह दी जा रही है, साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी आया कि ऑस्ट्रेलियाई दौरा इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अंतिम वनडे सिरीज़ हो सकती है... तो एक बार फ़िर ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या बीसीसीआई इन दोनों की विदाई की तैयारी कर रही है. अब बीसीसीआई ने विराट और रोहित के हाल फ़िलहाल संन्यास लेने की ख़बरों पर विराम लगाते हुए कहा है कि ऐसी अटकले न लगाएं.
राजीव शुक्ला ने खंडन करने के साथ नाराज़गी जताई
बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ़ तौर पर इस ख़बर का खंडन किया है और साथ ही ये भी कहा है कि ऐसी अटकलें अभी मत लगाइए. यूपी टी20 लीग की ओर शेयर किए गए वीडियो में राजीव शुक्ला से जब घूमा के यही सवाल इस तरह पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर जैसा फ़ेयरवेल मिलेगा? जब टू स्लॉगर्स पॉडकास्ट के होस्ट ने उनसे 'विदाई सिरीज़़' को लेकर सवाल पूछा तो राजीव शुक्ला काफ़ी नाराज़ दिखे.
साथ ही राजीव शुक्ला ने तपाक से उल्टा सवाल पूछा, "उन्होंने कब संन्यास लिया? विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों वनडे खेलेंगे... तो अगर वे खेल रहे हैं, तो विदाई सीरीज़़ की चिंता क्यों? हां, उन्होंने दो फ़ॉर्मेट से धीरे-धीरे संन्यास लिया है, लेकिन वे वनडे खेल रहे हैं, है ना? तो फ़िर फ़ेयरवेल की बात आप क्यों करने लगे, क्यों चिंता करने लगे. अभी वो खेल ही रहे हैं, इतना परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.”
इसके बाद राजीव शुक्ला ने कहा, बीसीसीआई में हमारी पॉलिसी बिल्कुल स्पष्ट है. हम किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए नहीं बोलते. प्लेयर ख़ुद ये फ़ैसला लेते हैं. उन्हें ये तय करना है, और हम उनके फ़ैसले की क़द्र करते हैं. हम तब भी कोई निर्णय लेते हैं जब आधिकारिक तौर पर कोई फ़ैसला लिया जाता है. विराट कोहली अभी बहुत फ़िट हैं और रोहित शर्मा अभी शानदार खेल रहे हैं. आप उनके फ़ेयरवेल की चिंता क्यों कर रहे हैं?"
रोहित और विराट के संन्यास की बात क्यों बार-बार उठ रही है?
दरअसल, 10 टीमों वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होना है, तब रोहित 41 के तो विराट 39 साल के हो जाएंगे. लिहाजा, इन दोनों दिग्गजों को अपनी फ़िटनेस और फ़ॉर्म बरकरार रखना मुश्किल होगा. हालांकि कोहली ने आईपीएल के दौरान यह स्पष्ट किया था कि 2027 का वर्ल्ड कप उनका अगला लक्ष्य है... तो रोहित भी वनडे के वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी उठाने को बेताब हैं जिससे वो अब तक महरूम रहे हैं.
विराट और रोहित कब खेलेंगे अगला वनडे?
रोहित और विराट पिछली बार आईपीएल में खेलते हुए नज़र आए थे. इसी महीने बांग्लादेश के साथ सीरीज़ होनी थी, जिसमें इन दोनों के खेलने की उम्मीद थी पर अब ये दौरा रद्द हो चुका है तो अगली बार ये दोनों दिग्गज अक्टूबर के महीने में भारतीय जर्सी में नज़र आ सकते हैं. टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे खेलने वाली है.
इसके ठीक बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम भारत में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने आएगी. तो वनडे में रनों का अंबार लगाते हुए सबसे अधिक रन, सबसे अधिक शतक, सबसे बड़ा स्कोर, सबसे अधिक दोहरा शतक, समेत ढेरों रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले विराट और रोहित के इस साल के अंत में इन्हीं सीरीज़ में एक बार फ़िर अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में खेलते हुए दिख सकते हैं.





