सनसनी मचा चुके मयंक यादव पूरी तरह फिट, इस टीम के खिलाफ करेंगे डेब्यू
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड से सनसनी मचा दी थी। उस वक्त से ही फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट करने की मांग करने लगे थे।

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड से सनसनी मचा दी थी। उस वक्त से ही फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट करने की मांग करने लगे थे लेकिन डेब्यू सीजन के चौथे मैच में ही वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मयंक को पिछले एक महीने से कोई समस्या नहीं है। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उन्हें इंटरनेशनल मैच में उतारने की सोच रहे हैं, इसलिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कैंप में शामिल किया गया है। वह रियान पराग, हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा के साथ एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
मयंक पर बनी है नजर
अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमेटी मयंक यादव पर लगातार नजर बनाए हुए है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मयंक पिछले एक महीने से पूरी तरह झुककर गेंदबाजी कर पा रहे हैं। उन्होंने किसी तरह के दर्द की कोई शिकायत नहीं की है। फिलहाल, वह हर रोज 3 स्पेल्स में 20 ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं। अब सिलेक्टर्स देखना चाह रहे हैं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कितने फिट हैं।
टी20 के लिए मिली हरी झंडी
सिलेक्शन कमेटी मयंक यादव को टीम इंडिया के भविष्य के गेंदबाज के तौर पर देख रही है। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू कराया जा सकता है। इतना ही नहीं, मयंक यादव न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर सकते हैं। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि उनके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया गया है। उसके हिसाब से फिलहाल उन्हें सिर्फ टी20 मुकाबले के लिए हरी झंडी दी गई है। वह अभी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।
भारत को खेलने हैं कई मैच
भारतीय टीम को अगले कुछ महीनों में कई टेस्ट मैच खेलने हैं, इसलिए भी सिलेक्टर्स टेस्ट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को आराम देकर नए चेहरे आजमाना चाह रहे हैं। मयंक यादव के साथ हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा भी बेंगलुरु के एनसीए कैंप में मौजूद हैं। उन्होंने भी पिछले 2 महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है, इसलिए दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं।
फेंक चुके हैं आर्चर से तेज गेंद
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से डेब्यू किया था। उन्होंने शुरुआती मैचों में ही 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंककर आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया था। मयंक आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बन गए थे। मौजूदा समय में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। आर्चर अभी तक 153.6 किलोमीटर प्रति घंटा और वुड 156.6 की स्पीड से गेंद फेंक सके हैं।