IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान, यहां देखें कब से शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग
IPL 2025 schedule announced: IPL 2025 का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को है. इस लीग ने ना केवल नए खिलाड़ियों को मंच दिया है बल्कि क्रिकेट के स्तर को भी ऊंचा किया है. BCCI के इस पहल से क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ेगा. तैयार हो जाइए, क्योंकि 14 मार्च से शुरू होने वाला यह सफर क्रिकेट के रोमांच को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

दुनिया की सबसे लोकप्रिय और रोमांचक क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहली बार तीन सीजन के शेड्यूल को पहले से जारी करके एक नई परंपरा की शुरुआत की है. यह कदम दर्शाता है कि IPL अब न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में भी एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है.
IPL 2025: कब से कब तक खेला जाएगा?
IPL 2025 का आगाज़ 14 मार्च से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. लगभग ढाई महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
आने वाले सीजन का भी शेड्यूल तैयार
BCCI ने 2025 के साथ-साथ 2026 और 2027 के सीजन का भी शेड्यूल जारी कर दिया है.
IPL 2026: यह 15 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा.
IPL 2027: इसका आयोजन 14 मार्च से 30 मई तक होगा.
शेड्यूल के पहले से ऐलान का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों और फ्रेंचाइज़ियों को बेहतर योजना बनाने का अवसर देना है.
जॉफ्रा आर्चर पूरे सीजन रहेंगे उपलब्ध
एक और बड़ी खबर यह है कि इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जॉफ्रा आर्चर ने अगले तीन सीजन के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. इस घोषणा से उन फ्रेंचाइज़ियों में उत्साह बढ़ गया है जो उनकी सेवाएं हासिल करना चाहती हैं. आर्चर ने आगामी नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया है और वह प्लेयर नंबर 575 के रूप में सूचीबद्ध हैं.
IPL की बढ़ती वैश्विक ताकत
BCCI का यह कदम IPL की वैश्विक अपील और इसके महत्व को दर्शाता है. खिलाड़ियों की पुष्टि और शेड्यूल का पहले से ऐलान न केवल लीग की पेशेवरता को मजबूत करता है बल्कि इसे वैश्विक दर्शकों के बीच और अधिक आकर्षक बनाता है.