Begin typing your search...

IPL 2025 Mega Auction: KKR को विजेता बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली? गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी

IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर का आईपीएल रिकॉर्ड और कप्तानी का अनुभव उन्हें ऑक्शन का प्रमुख चेहरा बनाता है. यदि KKR उन्हें वापस खरीदती है, तो यह टीम के लिए एक रणनीतिक फैसला हो सकता है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स या अन्य टीमें भी उनकी ओर देख सकती हैं. क्रिकेट फैंस को अब 24 और 25 नवंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब यह सस्पेंस खत्म होगा.

IPL 2025 Mega Auction: KKR को विजेता बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली? गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी
X
Shreyas Iyer
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Nov 2024 10:36 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन टीम ने अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. अय्यर, जो पिछले सीजन में KKR को खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान थे, अब मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. यह निर्णय फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी: कौन खरीदेगा श्रेयस अय्यर?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिलचस्प भविष्यवाणी की है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, "KKR को श्रेयस अय्यर को ऑक्शन में वापस खरीदने की कोशिश करनी चाहिए. वे टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. यदि KKR उन्हें नहीं खरीदती, तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) उनके लिए बोली लगा सकती है." गावस्कर ने यह भी कहा कि दिल्ली को एक मजबूत कप्तान की जरूरत है, खासतौर पर अगर ऋषभ पंत टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहते.

श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड: क्यों हैं वह ऑक्शन के बड़े खिलाड़ी?

श्रेयस अय्यर का आईपीएल रिकॉर्ड उन्हें एक प्रमुख खिलाड़ी बनाता है. उन्होंने अब तक 115 मैचों में 3127 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन है. उन्होंने आईपीएल में 271 चौके और 113 छक्के लगाए हैं, जो उनके आक्रामक खेल को दर्शाते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी, अय्यर ने 51 टी20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं. उनके ये आंकड़े ऑक्शन में उन्हें बड़ी कीमत दिलाने का संकेत देते हैं.

KKR ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी सीजन के लिए अपने छह प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपए), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपए), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपए), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपए), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपए), और रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपए) शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को रिटेन करना टीम के कोर ग्रुप को बनाए रखने का प्रयास है.

अय्यर पर सबसे बड़ी बोली की उम्मीद

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने जा रहा है, और श्रेयस अय्यर इस बार सबसे बड़े आकर्षण होंगे. KKR के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमें भी उन पर दांव लगा सकती हैं. गावस्कर की सलाह और अय्यर के प्रदर्शन को देखते हुए, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल करती है.

अगला लेख