Begin typing your search...

कैंसिल होने वाला है IPL 2025? इंडिया-पाक टेंशन, धर्मशाला में डर, और BCCI की इमरजेंसी मीटिंग

इंडिया-पाक टेंशन के बीच IPL 2025 पर कैंसिलेशन का खतरा मंडरा रहा है. BCCI ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, खिलाड़ियों की सुरक्षा बनी सबसे बड़ी प्राथमिकता.

कैंसिल होने वाला है IPL 2025? इंडिया-पाक टेंशन, धर्मशाला में डर, और BCCI की इमरजेंसी मीटिंग
X

IPL 2025 कैंसिल होने वाला है? इंडिया-पाक टेंशन, धर्मशाला में डर, और BCCI की इमरजेंसी मीटिंग – पूरा सीन समझो!

IPL अब सिर्फ़ बैट-बॉल का गेम नहीं, एक हाई स्टेक्स ड्रामा बन चुका है. धर्मशाला में जैसे ही पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मैच चल रहा था, अचानक स्टेडियम की लाइट्स बंद, भीड़ में अफरा-तफरी मच गई, और लोग चिल्लाने लगे – "बम आ रहा है, भागो!"

क्या था पूरा मामला?

BCCI ने बोला – "टेक्निकल फॉल्ट है."

लेकिन उसी समय जम्मू एयरपोर्ट और उत्तर भारत के कई हिस्सों में ड्रोन और रॉकेट अटैक की ख़बरें आईं. अब सवाल उठ रहा है – क्या ये सब महज़ इत्तेफाक था या कुछ बड़ा साज़िशन?

फैंस डर गए, खिलाड़ी घबरा गए. फॉरेन प्लेयर्स को एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली शिफ्ट किया गया. माहौल इतना टेंस्ट था कि लोग कहने लगे – IPL को अभी के लिए रोक देना चाहिए.

क्या IPL सच में कैंसिल हो सकता है?

IPL 2025 को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है, लेकिन हालात काफी गंभीर हैं. BCCI ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और खिलाड़ियों की सेफ़्टी को लेकर हर ऑप्शन पर विचार हो रहा है.

11 मई का पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच, जो धर्मशाला में होना था – अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, क्योंकि धर्मशाला का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.

BCCI की सफाई

BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा –

“सभी फॉरेन प्लेयर्स कंफर्टेबल हैं, खेलने को तैयार हैं. हमारे पास सभी अथॉरिटीज़ की क्लीयरेंस है.”

लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि सिचुएशन बिगड़ती जा रही है, और पब्लिक सेंटिमेंट भी डिवाइडेड है.

फैंस का सवाल: अब आगे क्या?

क्या IPL 2025 बीच में ही बंद हो जाएगा?

क्या विदेशी खिलाड़ी वापस चले जाएंगे?

और क्या ये सब इंडिया-पाक टेंशन और ऑपरेशन सिन्दूर का असर है?

फिलहाल सबकुछ अनसर्टेन है. लेकिन एक बात तय है – अब ये IPL सिर्फ़ क्रिकेट नहीं, देश की सिक्योरिटी और इंटरनेशनल इमेज से जुड़ा हुआ मामला बन चुका है.

अगला लेख