Begin typing your search...

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी में कितने मैचों से बाहर रहेंगे बुमराह?

इस साल फरवरी-मार्च में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट के कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. संभावना है कि वह ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से बाहर रहेंगे.

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी में कितने मैचों से बाहर रहेंगे बुमराह?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 12 Jan 2025 12:00 PM IST

इस साल फरवरी-मार्च में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट के कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. संभावना है कि वह ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से बाहर रहेंगे.

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. यह चोट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान सामने आई थी. दूसरे दिन खेलते समय बुमराह मैदान से बाहर चले गए थे, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करने उतरे थे. उनकी चोट को देखते हुए टीम प्रबंधन उन्हें अतिरिक्त समय देकर पूरी तरह फिट होने का मौका देना चाहता है. टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका है.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब से?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ICC वनडे रैंकिंग की शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बीच, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 11 जनवरी को कर दी गई है. टीम चयन को लेकर मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी चर्चा की गई. चयनकर्ताओं को बुमराह की रिकवरी के बारे में अपडेट दिया गया.

कब तक ठीक होंगे बुमराह?

रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई चयन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया. बैठक के दौरान चयनकर्ताओं को जसप्रीत बुमराह की फिटनेस की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. चयनकर्ता अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में बुमराह को शामिल करने पर विचार कर रहे हैं.

हालांकि, उनकी फिटनेस को देखते हुए, उन्हें मुख्य टीम के बजाय टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी रखा जा सकता है. बुमराह की फिटनेस पर अंतिम निर्णय उनकी रिकवरी प्रक्रिया और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा, क्योंकि टीम इंडिया के लिए वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में.

अगला लेख