शमी-कुलदीप-श्रेयस की एंट्री; चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का एलान
CT 2025 India Squad: चैंपियंस ट्रॉपी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान शनिवार को चुका है. जिसमें टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है
CT 2025 India Squad: चैंपियंस ट्रॉपी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान शनिवार को चुका है. जिसमें टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. आइए अब इस खबर में जानते हैं कि किस खिलाड़ी को मौका मिला तो वहीं किस खिलाड़ी तो नहीं. इसी के साथ जो सबसे बड़ी अटकलें में जसप्रीत बुमराह के लिए क्या खबर है.
देखें टीम में कौन- कौन?
2025 चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा
कब और कहां खेला जाएगा मैच?
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.
कब से होगा चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे.





