Begin typing your search...

गौतम गंभीर ने किंग कोहली को की बचाने की कोशिश, मुश्किल में पड़ गयी टीम इंडिया

Virat Kohli :भारतीय टीम को अब संभलकर खेलना होगा ताकि इस दबाव भरी स्थिति से निकल सके और जीत की ओर कदम बढ़ा सके.

गौतम गंभीर ने किंग कोहली को की बचाने की कोशिश, मुश्किल में पड़ गयी टीम इंडिया
X
Virat Kohli and Gambhir
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 2 Nov 2024 11:29 AM

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल भारतीय टीम के पक्ष में अच्छा रहा, लेकिन अंतिम क्षणों में टीम इंडिया एक कठिन स्थिति में आ गई. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे और अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. इस दौरान एक घटना ऐसी घटी, जिसने मैच का रुख बदल दिया.

गंभीर का फैसला और टीम की मुश्किलें

जब भारतीय टीम का स्कोर 78/1 था, तब यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा. इस स्थिति में विराट कोहली का आना तय था, लेकिन खेल खत्म होने में कुछ ही मिनट बाकी थे. टीम के रणनीतिकार गौतम गंभीर ने विराट की जगह मोहम्मद सिराज को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजने का निर्णय लिया, ताकि कोहली अगले दिन फ्रेश होकर खेल सकें.

हालांकि, यह निर्णय उल्टा पड़ गया. सिराज पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और उन्होंने रिव्यू का उपयोग कर लिया, जो टीम के खिलाफ गया. इससे भारतीय टीम का एक रिव्यू भी कम हो गया, और सिराज के आउट होने के बाद विराट को ही मजबूरी में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरना पड़ा. दुर्भाग्यवश, विराट केवल 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर रन आउट हो गए, जिससे टीम इंडिया और भी मुश्किल में फंस गई.

टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति

इस घटना के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा गया. गंभीर का निर्णय, जो उन्होंने टीम को सुरक्षित रखने के लिए लिया था, उस समय भारी पड़ गया. अब टीम इंडिया को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अगले दिन बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है.

अगला लेख