Ind Vs NZ: बेंगलुरु की बारिश मैच में डाल रही खलल, टॉस में देरी
India vs New Zealand : बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच का अभी टॉस भी नहीं हो पाया है.

India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का रोमांच बेंगलुरु की बारिश ने फिलहाल फीका कर दिया है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बारिश लगातार खलल डाल रही है, जिससे अब तक टॉस भी नहीं हो सका है. मैदान पर सन्नाटा पसरा हुआ है, केवल बारिश की आवाजें सुनाई दे रही हैं, और दोनों टीमों के खिलाड़ी अब तक स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में बारिश का अनुमान पहले से ही था, जिसके चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश की तीव्रता को देखते हुए शहर के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, और कार्यालयों को भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. हालांकि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह निराशा का कारण है क्योंकि टीमों ने अब तक स्टेडियम की ओर रुख नहीं किया है.
स्टेडियम में फिलहाल स्थिति यह है कि पूरे मैदान को कवर किया गया है, और मैच के शुरू होने का इंतजार जारी है. बारिश अगर थमती है, तो मैदानकर्मियों के प्रयासों से मैच को जल्दी से शुरू किया जा सकता है, लेकिन सवाल यह है कि "बारिश कब थमेगी?"
बेंगलुरु में मौसम की इस स्थिति ने न सिर्फ खेल प्रेमियों को निराश किया है, बल्कि क्रिकेट के इस महत्वपूर्ण मुकाबले पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.